Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेशनल हाईवे पर सफर होगा महंगा, Haryana में 1 अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि

हरियाणा में टोल टैक्स बढ़ा, जींद जिले में 5 रुपये की वृद्धि

04:08 AM Mar 30, 2025 IST | Neha Singh

हरियाणा में टोल टैक्स बढ़ा, जींद जिले में 5 रुपये की वृद्धि

जींद जिले में 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा, खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में 5 रुपये की वृद्धि की गई है। खटकड़ टोल प्लाजा पर कार, जीप और अन्य हल्के वाहनों के लिए अब 125 रुपये देना होगा।

जींद जिले में एक अप्रैल से हाईवे पर सफर महंगा हो जाएगा। खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से हल्के वाहनों के लिए टोल शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर अभी तक कार, जीप और अन्य हल्के वाहनों को 120 रुपये टोल शुल्क देना पड़ता था, लेकिन एक अप्रैल के बाद एक तरफ के लिए 125 रुपये देने होंगे।

खटकड़ टोल पर दरों में महज 9 महीने में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 9 जून को टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी। जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ के पास, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बद्दोवाल और जींद-गोहाना रोड पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बनाए गए हैं। जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर करनाल की सीमा में और जींद-भिवानी एनएच पर बास के पास हिसार जिले की सीमा में टोल बनाया गया है। हर साल एक अप्रैल को टोल दरों में बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के चलते जून माह में टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी।

टोल प्लाजा महाप्रबंधक ने क्या कहा

खटकड़ टोल प्लाजा महाप्रबंधक राजू ने बताया कि बढ़ी हुई टोल दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। हर साल अप्रैल माह में टोल प्लाजा की दरें बढ़ जाती हैं। एनएचएआई की ओर से टोल शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है। खटकड़ टोल प्लाजा से हर रोज 7 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनसे हर रोज 8 से 9 लाख रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूले जाते हैं। इसी तरह बद्दोवाल टोल प्लाजा से हर रोज पांच हजार से ज्यादा वाहन और लुदाना टोल प्लाजा से हर रोज दो हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनमें स्थानीय वाहन भी शामिल हैं।

350 रुपए में बनेगा मासिक पास

खटकड़ टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के वाहन चालक 350 रुपए में मासिक पास बनवा सकेंगे। अभी तक मासिक पास की फीस 340 रुपए थी, लेकिन अब इसमें 10 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। 1 अप्रैल के बाद जो भी वाहन चालक मासिक पास बनवाएगा, उसे 350 रुपए देने होंगे।

हरियाणा सीएम सैनी: 31 मार्च की छुट्टी को मुद्दा न बनाएं

Advertisement
Advertisement
Next Article