Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IAF विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी का सच बताने वाले पाक नेता के खिलाफ होगा देशद्रोह मुकदमा

कई ऐसी याचिकाएं मिली हैं जिनमें अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 यानी (देशद्रोह) के तहत मुकदमा चलाया जाने की मांग की गई है।

02:50 PM Nov 01, 2020 IST | Desk Team

कई ऐसी याचिकाएं मिली हैं जिनमें अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 यानी (देशद्रोह) के तहत मुकदमा चलाया जाने की मांग की गई है।

एयर फोर्स विंगकमांडर अभिनन्दन की भारत वापसी का सच बताने वाले पाकिस्तानी नेता अयाज़ सादिक़ की मुश्किलें इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। इन बढ़ती मुश्किलों की वजह है इमरान सरकार का अयाज़ सादिक़ के प्रति कड़ा रवैया क्योंकि पाकिस्तान की इमरान सरकार उनपर देशद्रोह का मुक़दमा दायर करने की फिराक में है। 
Advertisement
पहले तो इमरान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा था कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पर अब पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर इजाज़ शाह ने शनिवार को कहा है कि सरकार को कई ऐसी याचिकाएं मिली हैं जिनमें अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 यानी (देशद्रोह) के तहत मुकदमा चलाया जाने की मांग की गई है। शाह ने कहा कि इन याचिकाओं को फिलहाल कानून विभाग के पास भेज दिया गया है और इनकी समीक्षा की जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अयाज सादिक का दिया गया एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें पीएमएल एन नेता अयाज सादिक कह रहे हैं, “अभिनंदन की क्या बात करते हैं, मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे जिसमें प्राइम मिनिस्टर ने आने से इनकार कर दिया था. चीफ आवामी साहब तशरीफ लाए. पैर कांप रहे थे, पसीना माथे पर था. हमसे शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा कि खुदा के वास्ते अभिनंदन को वापस जाने दें. चूंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर अटैक कर रहा है.” 
बता दें कि भारत द्वारा पुलवामा अटैक के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की करतूत का जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि, ‘डॉग फाइट’ में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उन्होंने सफलतापूर्वक इजेक्ट किया और पीओके में लैंड किया था। जहाँ उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बना लिया गया था परन्तु पाकिस्तान ने भारत के दबाव और प्रतिक्रिया से डरकर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने भी इसी की पुष्टि की है।
Advertisement
Next Article