Trending Saree Looks: गोवर्धन पूजा के लिए देखें साड़ियों के डिजाइन, लुक भी रहेगा आरामदायक
गोवर्धन पूजा पर आप भाग्यश्री की तरह गुलाबी रंग की बंधेज प्रिंट साड़ी ले सकती हैं, एक्ट्रेस की साड़ी का बॉर्डर सुनहरे धागों से भी बनारसी स्टाइल बुनाई के साथ तैयार किया गया है
इस तरह का साड़ी काफी खूबसूरत भी लगेगी और साथ में गोल्डन ज्वेलरी काफी अच्छा लुक देगी
भाग्यश्री का ये साड़ी लुक भी फेस्टिवल के हिसाब से परफेक्ट है, गोवर्धन पूजा के लिए आप एक्ट्रेस की तरह ऑरेंज कलर की गुलाबी बॉर्डर वाली चंदेरी साड़ी ले सकती हैं
इस तरह की साड़ी लाइट वेट भी रहेगी, जिससे पूजा के दौरान आप काफी कंफर्टेबल रहेंगी

गोवर्धन पूजा के लिए अगर लाइट वेट साड़ी चाहिए तो जान्हवी कपूर की तरह साड़ियां ले सकती हैं

एक्ट्रेस ने लेस वर्क के किनारे वाली पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की है, साथ में गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है, उनके ये लुक स्टनिंग हैं

कृति खरबंदा भी एक से बढ़कर एक एथनिक लुक्स शेयर करती हैं,एक्ट्रेस ने शिफॉन फैब्रिक की पतले कर्व किनारे वाली साड़ी पहनी है, जिस पर एंब्रॉयडरी से छोटे-छोटे बूटे भी बनाए गए हैं

इस तरह की साड़ी भी आप गोवर्धन पूजा में ट्राई कर सकती हैं

गोवर्धन पूजा पर स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल लुक भी चाहिए तो रफल प्री-ड्रेपिंग साड़ी पहनी जा सकती है

कीर्ति सुरेश के इस साड़ी लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस की फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी स्कर्ट स्टाइल में ड्रेप की गई है, जिसको उन्होंने गोल्डन बेल्ट के साथ कैरी किया है

Join Channel