For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Trendy Anarkali Suits: नवरात्र में पहनें अनारकली सूट, एक्ट्रेस से लें डिजाइन और कलर का आइडिया

08:04 AM Mar 24, 2025 IST | Anjali Dahiya
trendy anarkali suits  नवरात्र में पहनें अनारकली सूट  एक्ट्रेस से लें डिजाइन और कलर का आइडिया

नवरात्रि के पहले दिन वाइट कलर पहनना अच्छा माना जाता है, ऐसे में आप अदिति राव हैदरी से आइडिया लें

एक्ट्रेस का ये फ्लोरल प्रिंट वाइट सूट बेहतरीन लुक देगा

एक्ट्रेस ने साथ में चूड़ीदार पहनी है और मैचिंग दुपट्टा लिया है और हैवी ईयररिंग से लुक को पूरा किया है

शोभिता धूलिपाला के एथनिक लुक काफी रिच होते हैं. उन्होंने पर्पल कलर का एम्बेलिश्ड कलीदार अनारकली सूट कैरी किया है

जिसके फ्लायर में गोटा-पट्टा का काम भी किया गया है, एक्ट्रेस ने सूट को और भी ज्यादा क्लासी बनाने के लिए साथ में बनारसी फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया है

रेड कलर भी नवरात्रि के हिसाब से बढ़िया लुक देगा, आप अनन्या पांडे की तरह प्लेन फैब्रिक का अनारकली सूट बनवा सकती हैं

एक्ट्रेस ने साथ में ट्राउजर कैरी किया है और लाइट वेट फैब्रिक का दुपट्टा शोल्डर पर पिनअप किया है, अनन्या पांडे के सूट में थ्रेड वर्क किया गया है

करिश्मा कपूर 90’s की हिट एक्ट्रेस रही हैं और आज भी वह अपनी ब्यूटी और फैशन से कायल करती हैं

नवरात्रि के लिए एक्ट्रेस के इस ग्रीन कलर की सूट से आइडिया लें, उन्होंने अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ती के साथ मैचिंग दुपट्टा लिया है, जिस पर गोल्डन लेस लगाई गई है

ओवरऑल लुक काफी सिंपल सोबर है

नवरात्रि के दौरान पीला रंग भी पहनना अच्छा माना जाता है, इसलिए नौ दिनों के सूट कलेक्शन में आप यलो सूट को अपनी वार्डरोब में जगह दे सकती हैं

कीर्ति सुरेश की तरह बंधेज प्रिंट वाला सूट कैरी करें, उसके साथ आप सिंपल दुपट्टा ले सकती है या फिर एक्ट्रेस की तरह एम्बेलिश्ड दुपट्टा ओढ़े

Sonarika Bhadoria Looks: ससुराल में पहली नवरात्रि के लिए बेस्ट रहेंगे सोनारिका भदौरिया के ये साड़ी लुक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×