Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Fashion: सहेलियों के साथ जाना है क्लब, इन ब्लैक ड्रेस में दिखाएं स्टाइल

09:28 AM Mar 11, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

पलक तिवार की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लें, उन्होंने वन शोल्डर ड्रेस वियर की है, जिसमें ह्ई स्लिट दिया गया है

एक्ट्रेस ने साथ में ब्लैक कलर की ही स्ट्रैपी हील्स पेयर की हैं और सिल्वर बैंगल्स कैरी किए हैं, साथ ही उन्होंने छोटी ईयररिंग वियर किए हैं

पलक तिवारी ने फ्रंट से बालों को फेस कवरिंग के लिए छोड़ते हुए मैसी पोनीटेल बनाई है

गर्ल गैंग के साथ चिल आउट के लिए श्वेता तिवारी की इस फुल नेक सीक्वेंस ड्रेस से आइडिया लें, एक्ट्रेस की ड्रेस में सिल्वर बीड्स से एंब्रॉयडरी की गई है

श्वेता तिवारी ने स्मोकी आइज मेकअप किया है और सिल्वर हूप ईयररिंग कैरी किए हैं, उन्होंने वालों को बेब कर्ल करते हुए वन साइड ओपन रखा है

एक्ट्रेस सारा अली खान का फैशन भी बेहतरीन है, एक्ट्रेस के इस ग्लिटर को-ऑर्ड सेट से आइडिया लें

एक्ट्रेस ने ब्रालेट टॉप के साथ शॉर्ट्स कैरी किए हैं और साथ में लॉन्ग लेंथ में रैप ब्लेजर कैरी किया है

मेकअप लुक को सटल रखा है और बालों को लाइट कर्ल करके बीच से पार्टीशन किए हैं और फ्री स्टाइल रखा है

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जो भी ड्रेस पहन लें वो हर लुक से स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर देती हैं, एक्ट्रेस ने वन शोल्डर लेदर ड्रेस कैरी की है

उन्होंने लुक को काफी सिंपल रखा है, एक्ट्रेस के बालों को स्ट्रेट करने के बाद हाई पोनीटेल बनाई गई है और क्लाउडी स्किन मेकअप किया गया है

स्टाइल के साथ कंफर्टेबल लुक पानी के लिए आप मौनी रॉय से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने फुल नेक की लॉन्ग लेंथ ड्रेस कैरी की है

साथ में मैचिंग हील्स मैचिंग बैग लिया है और पर्ल की ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है, एक्ट्रेस की तरह आप सटल मेकअप और स्मोकी आइज लुक चुन सकती हैं

Madhuri Dixit Sizzling Pics: 57 की उम्र में भी कातिल अदाओं से कहर ढहाती हैं माधुरी दीक्षित

Advertisement
Next Article