Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Saree: शादी में रॉयल लुक चाहिए? साउथ एक्ट्रेस से लें आइडिया, निहारते रह जाएंगे लोग

07:35 AM Feb 12, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

कीर्ति शेट्टी की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगी, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ राउंड नेक, फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें रेशम की एंब्रॉयडरी की गई है

साड़ी में पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन का यूज भी किया गया है, माथे पर बिंदी लाइट मेकअप और लेयर ईयररिंग से लुक को कंप्लीट किया गया है

ब्लैक साड़ी में सामंथा रूथ प्रभु का ये लुक भी रिच है. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है और साथ में उन्होंने हैवी मिरर वर्क एम्ब्रॉडरी का ब्लाउज वियर किया है

एक्ट्रेस ने बालों को वेब कर्ल किया है और ब्लंट कट रखा है, ईयररिंग्स के साथ एक हाथ में बैंगल कैरी किया है

कीर्ति सुरेश ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहनी है, उन्होंने साथ में नेट का स्वीटहार्ट नेक शेप का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है

एक्ट्रेस ने बालों को बाउंसी रखते हुए मैसी बन बनाया है और कजरारी आंखों के साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है

एक्ट्रेस ने गले में मोतियों की माला पहनी है, जिसमें ग्रीन स्टोन का पेंडेंट है, उन्होंने पेंडेंट से मैच करते हुए स्टड कैरी किए हैं

कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक भी रिच है एक्ट्रेस ने रानी पिंक कलर का साड़ी पहनी है, जिसपर जरी वर्क का हैवी बॉर्डर बनाया गया है, उन्होंने साथ में हैवी एंब्रॉयडरी का जॉर्जेट फैब्रिक वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

ज्वेलरी में उन्होंने चोकर नेकपसी, गोल्डन ईयररिंग, गोल्डन रिंग कैरी की है, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया है

वेडिंग सीजन में अगर रॉयल अंदाज दिखाना है तो राशी खन्ना का साड़ी लुक भी कॉपी किया जा सकता है

उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी है, जिसके साथ गोल्डन जड़ाऊ ज्वेलरी पेयर की है, एक्ट्रेस ने फ्रैंच चोटी को फूलों से डेकोरेट किया है, उनका ये लुक बेहद प्यारा लग रहा है

Karan-Tejasswi Pics: कैमरे के सामने रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी, बोले – ‘किसी की नजर ना लगे’

Advertisement
Next Article