Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trendy Sarees: Shweta Tiwari की इन ट्रेंडी साड़ियों में एक्ट्रेस की तरह लगें Stunning

श्वेता तिवारी की ट्रेंडी साड़ियों में दिखें एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत

07:24 AM Apr 25, 2025 IST | Yashika Jandwani

श्वेता तिवारी की ट्रेंडी साड़ियों में दिखें एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत

Advertisement

श्वेता ने विनीता परयानी की सीक्विन एम्बेलिशमेंट वाली इस शीर गोल्डन साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही है.

श्वेता ने कल्कि फैशन की इस ऑल ब्लैक सीक्विन वाली ड्रेप में बेहद सुंदर लग रही है, जिसमें ब्रालेट पर मोतियों की सजावट की गई है.

एक्ट्रेस ने इसमें हरे रंग के ब्लाउज के साथ पीले रंग की प्लेन साड़ी को बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया है.

श्वेता ने इसमें प्री-ड्रेप्ड लिलाक साड़ी पहनी है, जिस पर स्टोन के मैचिंग ब्रालेट को साथ जोड़ा गया है.

आरती महतानी की इस गुलाबी प्री-ड्रेप्ड रफल्ड साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें सामने की तरफ एक स्लिट दिया गया है.

Red Saree : Athiya Shetty से लेकर Alia Bhatt तक की इन लाल साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

श्वेता कैशा बाय शालिनी की शिमरी एम्बेलिशमेंट वाली इस रेनबो क्रोम साड़ी में खूब जच रही है.

एक्ट्रेस इस सॉलिड रेड साड़ी और मैचिंग रेड ब्लाउज में बहुत ग्रेसफुल लग रही है, जिसको उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड झुमकों के साथ कंप्लीट किया है.

Ada by Mehar की इस पेस्टल ग्रीन प्री-ड्रेप्ड साड़ी में श्वेता बेहद ग्लैमरस लग रही है, जिस पर सेक्विन वर्क किया गया है

एक्ट्रेस इस लाल रफल साड़ी में काफी अट्रैक्टिव लग रही है, जिसे उन्होंने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले काले ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

श्वेता नितिका गुजराल की सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाली इस सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है.

Advertisement
Next Article