Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी में चाहती है न्यू लुक तो पहनें ये ट्रेंडी वेलवेट साड़ी, लगेगा ग्लैम का तड़का, देखें डिज़ाइन

01:29 PM Nov 15, 2025 IST | Anjali Dahiya
Trendy Velvet Saree Designs( Source: Social Media)

Trendy Velvet Saree Designs: साड़ी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन, अगर आप शादी में जा रही हैं और इस दौरान कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप वेलवेट साड़ी वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाली वेलवेट साड़ी दिखा रहे हैं जो आप शादी में न्यू लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इन साड़ी को स्टाइल करने के बाद आपका लुक काफी खूबसूरत भी नजर आएंगा।

1. Embellished Work Velvet Saree

Advertisement
Trendy Velvet Saree Designs( Source: Social Media)

न्यू लुक के लिए आप इस तरह की एम्बेलिश्ड वर्क वेलवेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी एक बॉर्डर में एम्बेलिश्ड वर्क किया हुआ है और अगर आप इस साड़ी को स्टाइल करती हैं तो आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

2. Sequin Velvet Saree

Trendy Velvet Saree Designs( Source: Social Media)

यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो मॉडर्न और पार्टी लुक पसंद करते हैं। वेलवेट की सॉफ्ट शाइन पर सीक्विन वर्क एक ग्लैमरस इफेक्ट देता है।

3. Zari Work Velvet Saree

Trendy Velvet Saree Designs( Source: Social Media)

ये डिज़ाइन विशेष रूप से दुल्हन और रिसेप्शन पार्टियों के लिए परफेक्ट हैं। साड़ी के पल्लू और बॉर्डर पर घनी जरदोजी, मोती और दबका वर्क का काम होता है। बेस वेलवेट होने के कारण यह काम ज़्यादा उभरकर आता है।

4. Heavy Work Velvet Saree

Trendy Velvet Saree Designs( Source: Social Media)

अगर आप शादी में जा रही हैं और इस दौरान कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप वेलवेट साड़ी वियर कर सकती हैं। तो ये हैवी वेलवेट साड़ी परफेक्ट है।

Also Read: Trendy Velvet Sarees: विंटर वेडिंग में पहनें ऐसी एक्ट्रेस जैसी वेलवेट साड़ियां, लुक दिखेगा परफेक्ट

Advertisement
Next Article