Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tribal Pride Day 2024: पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

08:11 AM Nov 14, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

Tribal Pride Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। जनसभा को लेकर केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे, भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।

Advertisement

बिहारवासियों में उत्साह का माहौल

इसी क्रम में राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में आने का आमंत्रण दिया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर हम लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मैं क्षेत्र की जनता से भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील करता हूं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ पूरे बिहारवासियों में उत्साह का माहौल है। मेरा मानना है कि यह कार्यक्रम सफल रहेगा।

कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान वह आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे। वह आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article