भारत ही नही पाक के लाहौर में भी दी गयी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि
पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को नागरिक समाज ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी।
10:33 PM Mar 23, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को नागरिक समाज ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने लाहौर के शादमान चौक पर तीनों शहीदों को पुष्जांपलि अर्पित की, जहां उन्हें 23 मार्च, 1931 को फांसी दी गई थी। इस दौरान मौजूद लोगों ने उस स्थान पर तीनों शहीदों को सलाम किया, जहां उन्हें फांसी दी गई थी।
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच दी गयी श्रध्दाजंलि
इस कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान के भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया गया और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रही क्योंकि धार्मिक चरमपंथियों की ‘धमकी’ को ध्यान में रखते हुए लाहौर उच्च न्यायालय ने कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए थे। तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
आपको बता दे कि पाकिस्तान में चरमपंथियों के चलते स्वतंत्रता सेनानियों को याद नही किया जाता हैं। लेकिन भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने निडर होकर कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उनको श्रध्दाजंलि अर्पित की, और कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अब से पहले ऐसा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करने में पाक के बुध्दिजीवी लोग चरमपंथियों के कारण डरते थे।
Advertisement