टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सोहना में ट्रिपल मर्डर

NULL

02:34 PM Dec 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

सोहना: सोहना में बल्लभगढ़ सड़क मार्ग पर गांव हरचंदपुर की जमीन में वेस्टर्न रिसोर्ट खरौदा मोड के पास बने एक फार्म हाउस में रहने वाले 3 लोगों की बीती रात किसी वक्त बदमाशों ने गला घोटकर हत्या कर दी। फार्म हाउस में रखे फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरी, घास काटने वाली मशीन, खेतों में डालने के लिए लाए गए खाद के कटटे और अन्य सामान लूट ले गए। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय मोहित पुत्र हंस कुमार निवासी गांव महेशपुर, जिला उन्नाव, उत्तरप्रदेश, 50 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र काले निवासी गांव हसनपुर, जिला पलवल और 55 वर्षीय अलाउदीन निवासी गांव खुर्जा, जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश हाल आबाद गांव हरचंदपुर फार्म हाउस खंड सोहना के रूप में हुई है। फार्म हाउस में एक साथ 3 लोगों की हत्या की सूचना पाकर गांव में सनसनी फैल गई और आसपास लगते कई गांवों के लोगों के साथ-साथ सेाहना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

फार्म हाउस में एक ही रात में एक साथ 3 हत्याओं की सूचना पाकर इलाका एसीपी बिरम सिंह पोसवाल, एसीपी क्राईम रणबीर सिंह तथा फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटी है। हालांकि फार्म हाउस से सामान गायब होने से ऐसा माना जा रहा है कि फार्म हाउस पर रहने वाले तीनों लोगों की हत्याएं बदमाशों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अथवा पहचान में आने से बचने के लिए की होगी क्योकि फार्म हाउस पर रहने वाले तीनों लोगों के शव फार्म हाउस के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले है। पुलिस इस मामले में सभी दृष्टिकोणों से जांच-पड़ताल कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहना में बल्लबगढ़ सड़क मार्ग पर गांव हरचंदपुर की जमीन में वेस्टर्न रिसोर्ट खरौदा मोड के पास करीब 12 एकड़ भूमि में एक फार्म हाउस बना हुआ है।

जिसे पहले गोयल फार्म हाउस के नाम से जाना जाता था लेकिन गोयल ने यह फार्म हाउस बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ में रहने वाले श्यामबीर एडवोकेट को बेच दिया। सोहना के गांव खेड़ला में रहने वाले सतबीर पुत्र ज्ञान सिंह ने मई-2016 में श्यामबीर एडवोकेट से यह फार्म हाउस लीज पर ले लिया। फार्म हाउस में क्रिकेट मैदान, पिच के अलावा घास आदि लगी हुई है और फार्म हाउस में गाय आदि भी पल रही है। करीब एक महीने पहले ही उपरोक्त तीनों लोग फार्म हाउस पर काम के लिए आए थे और फार्म हाउस की देखरेख करते हुए रात में फार्म हाउस में ही रहते थे। बताया गया है कि जब रोजाना की तरह गांव हरचंदपुर की रहने वाली एक महिला शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे फार्म हाउस पर काम के लिए आई तो उसने उपरोक्त लोगों को आवाज लगाई लेकिन आवाज देने पर किसी ने भी उसका जवाब नही दिया। जिस पर महिला फार्म हाउस में भीतर गई तो उसने अलाउदीन को रसोई में जमीन पर पड़े पाया।

उसे मरी हालत में देख महिला ने फार्म हाउस को लीज पर लेने वाले गांव खेड़ला निवासी सतबीर को हादसे की सूचना दी। सतबीर ने तुरंत घटना से पुलिस को अवगत कराया और फार्म हाउस पर पहुंच गया। इसी बीच पुलिस भी फार्म हाउस पर पहुंच गई। फार्म हाउस के भीतर अलाउदीन की लाश रसोई में पडी थी तो मोहित की लाश पानी के बने कुंडा के पास व धर्मबीर की लाश खेत में पड़ी मिली। तीनों की हत्या गला घोंटकर की गई। ऐसा माना जा रहा है कि बदमाशों ने रात में किसी वक्त फार्म पर आकर जब लूटपाट का प्रयास किया होगा तो फार्म हाउस की देखरेख करने वाले उपरोक्त तीनों लोगों ने लूट का विरोध किया होगा अथवा वह बदमाशों को पहचान गए होंगे। जिस कारण से बदमाशों ने तीनों की गला घोटकर हत्या कर डाली और वारदात को अंजाम दे लूटपाट के बाद भाग निकलने में कामयाब रहे।

फार्म हाउस में एक साथ 3 लोगों की हत्या और लूट की सूचना पाकर पुलिस प्रशाासन में हड़कंप मच गया। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी का कार्यवाहक रूप में कार्यभार संभाले निमोठ चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर चन्द्रसेन शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पाकर सोहना जोन के सहायक पुलिस आयुक्त बिरम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। जिला मुख्यालय से डीसीपी साउथ अशोक बख्शी, एसीपी क्राईम रणबीर सिंह तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर आई और मौका-मुआयना किया। फार्म हाउस में एक साथ 3 लोगों की हत्या की खबर इलाके में फैलते ही सनसनी सी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर आ गए।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article