For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के सूरत में ट्रिपल मर्डर की घटना, नौकरी से निकाला तो मालिक समेत परिवार वालों को उतारा मौत के घाट

गुजरात के सूरत के अमरोली इलाके में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जहां नौकरी से निकालने पर नाराज दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक समेत उसके पिता और उसके मामा की हत्या कर दी

05:33 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के सूरत के अमरोली इलाके में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जहां नौकरी से निकालने पर नाराज दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक समेत उसके पिता और उसके मामा की हत्या कर दी

गुजरात के सूरत में ट्रिपल मर्डर की घटना  नौकरी से निकाला तो मालिक समेत परिवार वालों को उतारा मौत के घाट
हमारे समाज में आए दिन कोई ने कोई मौत की घटना सामने आती रहती है, जहां अपराधी, अपराध करने के कई बहाने खोज लेता है, और इस बीच गुजरात के सूरत के अमरोली इलाके में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जहां नौकरी से निकालने पर नाराज दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक समेत उसके पिता और उसके मामा की हत्या कर दी।
Advertisement
इस पूरीू घटना के बाद  पुलिस ने हत्या में शामिल नाबालिग और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मालिक की थी कढ़ाई की फैक्ट्री 
बताया जा रहा है कि आरोपी अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में वेदांत टैक्सो नाम की कढ़ाई की फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ दिन पहले दोनों कर्मचारियों को फैक्ट्री मालिक ने काम से हटा दिया था। रविवार को नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों और फैक्ट्री के मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री के मालिक कल्पेश ढोलकिया पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे कल्पेश के पिता धनजीभाई और मामा घनश्यामभाई पर भी हमला कर तीनों को मार डाला।
Advertisement
सुबह करीब 10 बजे की है घटना
डीसीपी हर्षद मेहता ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अमरोली स्थित वेदांता टैक्स में हुई। कुछ दिन पहले कारीगरों ने कढ़ाई फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था। पुलिस जांच में पता चला कि नाइटशिफ्ट में काम नहीं करने के कारण दोनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसलिए दोनों आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों की हत्या की है।
घटना के बाद हाई लेवल मीटिंग 
सूरत के अमरोली में कढ़ाई फैक्ट्री के व्यापारियों की हत्या को लेकर हाई लेवल मीटिंग की जा रही है। ये मीटिंग सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी पहुंचे। मामले को लेकर स्थानीय विधायक, समुदाय के नेताओं और उद्योगपतियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने पर चर्चा होने की संभावना है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×