Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कम नहीं हो रही रेल यात्रियों की परेशानी, शनिवार को भी रद्द रहीं 7 टे्रनें

NULL

07:29 AM Jan 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

फिरोजपुर : बीते कई दिनों मौसम की मार से टे्रनों के रद्द् होने व देरी से आने जाना का सिलसिला शनिवार को भी जारी रही हालांकि बीते दिनों के मुकाबले शनिवार को टे्रनों के रद्द होने की संख्या कापी कम रही। शनिवार को भी फिरोजपुर रेल मंडल के लंबी दूरी की 7 गाडिय़ा रद्द रही जबकि देरी से आने जाने वाली गाडिय़ों की संख्या भी काफी कम रही जो 60 के लगभग रही इन सबको देखते हुए लगने लगा है कि अब धीरे धीरे यात्रियों की परेशानी कम होने लगी है जो आने वाले कुछ दिनों में पूरी तरह खतम ही हो जएगी।

गौरतलब है कि टे्रनों के रद्द होने का सिलसिला बीते 20 दिनों से भी अधिक समय से जारी है बीते दिनों 10 से 25 गाडिय़ां रद्द रही है जबकि यह संख्या अब कम होने लग है जो अब 9 के अंकड़े पर पहुंच गई है। रद्द गाडिय़ों की कम होती संख्या पर राहत की सांस लेते हुए रेल अधिकारी ए,डी.आर.एम,एन के वर्मा का कहना है कि पहली बार कम संख्या वाली रद्द टे्रनों की सूची कम हुई है जिसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दो तीन दिनों में रेल यातायात पूरी तरह बहाल हो जाएगा और ये रेलवे और यात्रियों दोनो के लिए राहत वाली बात है। वही स्टेशन पर टे्रने के इंतजार में खड़े यात्रियों से बात की तो उन्होंने भी कहाकि मौसम साफ होने से जो परेशानी वह लंबे समय से झेलते आ रहे है लगता है वह अब खतम होने जा रही है ये उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है क्योकि सर्दी मे ंदेरी से आने वाली टे्रनों का इंतजार करना बड़ी परेशानी झेलने के बहराबर होता है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article