ये भी पढ़ें: हाथ-पैर बांधे, चिपकाया टेप, मालकिन के तोड़े दांत फिर किया बड़ा कांड, आगे का सुनकर कांप उठेंगे आप
Advertisement
Truck Driver Kidnapping Case: हाल ही में नवी मुंबई में एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हुई थी। इस हादसे के बाद ट्रक चालक अचानक लापता हो गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उसकी लोकेशन पुणे में ट्रेस हुई। हैरान करने वाली बात ये थी कि ट्रक ड्राइवर IAS अधिकारी पूजा खेडकर के घर में पाया गया।
दरअसल, हादसे में शामिल कार का नंबर MH 12 RT 5000 था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद कार से दो लोग बाहर निकले और ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को जबरन अपनी कार में बैठाकर वहां से ले गए। जब पुलिस ने कार की जांच की, तो पता चला कि वह पुणे स्थित पूजा खेडकर के घर से जुड़ी हुई है।
पुलिस जब वहां पहुंची, तो दरवाजा पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने खोला, लेकिन उन्होंने घर के अंदर जाने से साफ इनकार कर दिया और पुलिस से बहस करने लगीं। काफी मशक्कत के बाद जब पुलिस अंदर पहुंची, तो ट्रक ड्राइवर वहीं मिला। पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और मनोरमा खेड़कर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।
पूजा खेडकर वही अफसर हैं, जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार ने पद से निष्कासित कर दिया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने OBC और दिव्यांग कोटे का गलत इस्तेमाल कर UPSC परीक्षा पास की थी। जालसाजी के इन आरोपों के चलते UPSC ने न सिर्फ उनकी नियुक्ति रद्द कर दी, बल्कि जीवनभर दोबारा परीक्षा देने पर भी रोक लगा दी है।
इतना ही नहीं, पूजा की मां मनोरमा खेडकर का भी एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक जमीन विवाद के दौरान बंदूक लहराती नजर आई थीं। इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।