Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP मंत्री तुलसीराम की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार

एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट की सरकारी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना देवास बाईपास पर मंगलवार रात की है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

03:41 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट की सरकारी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना देवास बाईपास पर मंगलवार रात की है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट की सरकारी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना देवास बाईपास पर मंगलवार रात की है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। 
Advertisement
दरअसल, मंत्री तुलसीराम अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मंत्री सहित परिवार बाल-बाल बचा। 
बाल-बाल बचा मंत्री का परिवार 
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिवदयाल सिंह ने कहा, ‘‘ प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार को मंगलवार रात देवास जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। मंत्री की कार में सवार सभी लोग दुर्घटना में बाल बाल बच गए।’
ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज 
उन्होंने कहा कि ट्रक ने मंत्री की कार को साइड से टक्कर मारी, जिससे वाहन का बायीं ओर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। एसपी ने कहा कि चालक के खिलाफ भादवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। सिलावट प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हैं और इंदौर जिले के सांवेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Advertisement
Next Article