Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चालान कटने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटा,ट्रक मालिक पर लगा 6 लाख का जुर्माना

देश भर 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जा चुका है। अब नए एक्ट के चलते ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाली जनता का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है।

11:10 AM Sep 14, 2019 IST | Desk Team

देश भर 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जा चुका है। अब नए एक्ट के चलते ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाली जनता का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है।

देश भर 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जा चुका है। अब नए एक्ट के चलते ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाली जनता का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है। जहां बीते दिन दिल्ली में 2 लाख रुपए का चालान कटा तो अब खबर है कि ओडिशा के संबलपुर में कोई छोटा मोटा चालान नहीं बल्कि 6 लाख रुपए का चालान काटा गया है।
Advertisement
 जी हां आपको जानकर हैरान होगी कि नागालैंड के एक ट्रक मालिक पर  ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने की वजह से 6,53,100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 
ट्रक मालिक पर ओडिशा परिवहन विभाग ने पूरे 7  ट्रैफिक नियमों को तोडऩे के  कारण चालान काटा है। सूत्रो के मुताबिक ट्रक मालिक का नाम शैलेश शंकर लाल गुप्ता है। उन पर आरोप है कि शैलेश शंकर ने पिछले पांच सालों से टैक्स नहीं भरा था और एक के बाद एक  ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जा रहा था। 
इन वजहों से इतने-इतने का जुर्माना
ट्रक मालिक पर जनरल ऑफेंस के तहत 100 रुपए,हवा एंव ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने पर 1000 रुपए,माल वाहन में यात्री ले जाने के लिए 5000रुपए,बिना अनुमर्ति के वाहन चलाने पर 5000 रुपए का चालान काटा गया है। 
इस तरह के कुछ अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अब तक इस ट्रक मालिक पर कुल मिलाकर 6,53,100 रुपए का चालान काटा गया है। 
Advertisement
Next Article