
भगवान के भक्त तो सब होते है ये बात सच है चाहे वो इंसान हो या जानवर हा जानवर आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्याद वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है की बंदर देवो के देव महादेव के शिवलिंग के आगे सर झुका कर अपनी भक्ति में लीन है| जिस तरीके से हम अपने भगवान को पूजते है ठीक उसी प्रकार एक बंदर भी महादेव के आगे नतमस्तक हो रखा हैं।
सोशल मीडिया पर आपने कई बार इस तरह के वीडियो को देखा होगा जिसमे कोई जानवर किसी भगवान के आगे अपना सिर झुका कर उनकी भक्ति कर रहा होगा| अगर आप शिव जी के भक्त है तो आप इस वीडियो को देखकर जरूर दिल से इस बंदर की भक्ति को मानने लगेंगे| ये बंदर ठीक वैसे ही एक्शन कर रहा है जैसे हम इंसान करते है | वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते कि एक बंदर काफी देर तक शिवलिंग के आगे भोलेनाथ की सच्ची भक्ति में लीन है| वीडियो को देखने से पता चलता है की कोई भी हो उन सभी को भगवान से सभी को प्यार होता है|
वे कहते हैं सनातन धर्म, जहाँ जानवर को भी ईश्वर की पहचान है लेकिन धरती पर एक मानव ऐसा है जो ईश्वर को पहचानने में देर करता है.. ❣️
— Vatsala Singh✨ (@vatsalasingh_) January 30, 2023
जय महाकाल, जय गोविंदा 🙏https://t.co/UulVgFItyb pic.twitter.com/qS3KKIEyLN
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से एक यूजर ने इंटरनेट पर शेयर किया है वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है सनातन धर्म, जहां जानवर को भी ईश्वर की पहचान है लेकिन धरती पर एक मानव ऐसा है जो ईश्वर को पहचानने में देर करता है। वीडियो को अभी तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है| वीडियो को अभी तक 114 यूजर ने रिट्वीट किया है। वहीं ये अलग-अलग सोशल मीडियो पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है| हिन्दू धर्म से जुड़े लोग इस वीडियो को एक सच्ची भक्ति और शक्ति बता रहे है तो वही कुछ लोग इस वीडियो को एक जानवर का आम व्यवहार मान रहे है|