For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठजनों की सेवा में ही मिलती है सच्ची खुशियाँ - श्रीमती किरण चोपड़ा

02:23 AM Dec 27, 2023 IST | Kiran Chopra
वरिष्ठजनों की सेवा में ही मिलती है सच्ची खुशियाँ   श्रीमती किरण चोपड़ा

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने कहा कि बुुुुजुर्गों के झुर्रियों वाले चेहरों पर मुस्कान लाना ही वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। बुजुर्गों के महत्व को युवा पीढ़ी जब तक नहीं समझेगी, तब तक सुख और समृद्धि की कामना नहीं की जा सकती। वे यहां फरीदाबाद सैक्टर-12 के सैंट्रल पार्क में फरीदाबाद शाखा के वार्षिक उत्सव समरोह में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम रोटी और छत दे सकते हैं लेकिन अपनापन नहीं इसलिए वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का प्रयास रहता है कि बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ रहें। चेयरपर्सन ने कहा कि केसरी क्लब का यह सफर 20 साल पहले शुरु हुआ था। फरीदाबाद ब्रांच को भी 14 साल हो चुके हैं। बुजुर्गों को नई पीढ़ी के साथ तालमेल बनाकर रहने के लिए भी प्रेरित करने में केसरी क्लब की अहम भूमिका है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक गीत और संगीत की धुनों पर जमकर झूमे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू कश्यप, महेंद्र खुराना, मनोहर पुनयानी, श्याम कालरा, देवेंद्र सिंह, सुनीता बेदी, श्रीमती हंस, देवेंद्र कौर, एसके अरोड़ा, एससी रावल, बसंत आहुजा, रमेश आहुजा, श्री सचदेवा, कुलदीप, अनीता भाटिया, जीके, सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×