Trump assassination attempt: डोनाल्ड ट्रंप के शूटर की कार से विस्फोटक बरामद, जांच में जुटीं एजेंसियां
Trump assassination attempt: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुतााबिक पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान पूर्व ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स की कार में बम बनाने की सामग्री बरामद हुई है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ‘एपी' को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के घर में भी बम बनाने की सामग्री मिली है।
घटना के बाद पेंसिल्वेनिया अस्पताल में ट्रंप के कान का इलाज किया गया, जिसके बाद आधी रात को नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने ट्रंप अपने निजी विमान, ट्रम्प फ़ोर्स वन से प्रस्थान करते देखे गए। आपको बता दें कि बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप की रैली के दौरान पास की छत से कई राउंड फायरिंग की थी, जिसपर फौरन एक्शन लेते हुए सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया। इसके बाद मौका-ए-वारदात पर एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद हुई, जोकि कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंदूकधारी के पिता द्वारा खरीदी गई थी।
ट्रंप (78) शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। इस पूरे घटना के बाद, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें उनके खून से सने दाहिने कान साफ नजर आ रहे थे। और उन्हें सिक्योरिटी ने चारों तरफ घेर लिया था। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘सीक्रेट सर्विस' के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बंदूकधारी थॉमस के आसपास वाले क्षेत्र से कई संदिग्ध पैकेजों की रिपोर्टें मिली थीं, जिसकी जांच के लिए मौके पर बम टेक्नीशियन की टीम को भेजी गई थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि, फिलहाल मामले से संबंधित अधिकारी ये सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि, क्रुक्स के परिवार के घर की तलाशी लेने से पहले रात तक घटनास्थल साफ रहे।