Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Trump Gaza Plan: ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर PM मोदी का समर्थन, स्थायी शांति के लिए बताया जरूरी

11:58 AM Sep 30, 2025 IST | Himanshu Negi
Trump Gaza Plan

Trump Gaza Plan: इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में अब शांति और सीजफायर हो सकता है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध को खत्म करने के लिए 20 बिंदुओं वाला शांति प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समर्थन जताया है और उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस प्रस्ताव को सभी पक्षों का समर्थन मिलेगा।

PM Modi Support: ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत

Advertisement
Trump Gaza Plan

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि हम गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक मार्ग दिखाएगा। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल पर एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।

Trump Gaza Plan: संघर्ष खत्म करने के लिए प्लान तैयार

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 प्वाइंट्स में गाजा में संघर्ष खत्म करने के लिए प्लान तैयार किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस प्लान को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मुस्लिम देशों का समर्थन मिल चुका है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति का यह प्रस्ताव मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने हमास के सामने पेश किया है। हमास ने प्रस्ताव को लेकर कहा कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Trump Gaza proposal 2025: PM नेतन्याहू का समर्थन

Trump Gaza Plan

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूएनजीए की बैठक से अरब और मुस्लिम देशों के साथ बैठक की थी। इस दौरान ही गाजापट्टी में सीजफायर को लेकर ट्रंप ने अपना प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान अमेरिका ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी प्रस्ताव के बारे में बताया और PM नेतन्याहू ने भी ट्रंप के प्लान का समर्थन किया।

Trump Warning Hamas: हमास के खतरे को खत्म करने के काम

ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमास उस योजना की शर्तों को स्वीकार करे जो अमेरिका ने आज सामने रखी है। अगर हमास इस योजना को अस्वीकार करता है, तो हमास के खतरे को खत्म करने के काम को पूरा करने के लिए इजरायल को मेरा पूरा समर्थन प्राप्त होगा।

ALSO READ: Israel Gaza War: युद्ध रोकने के लिए ट्रंप का प्रस्ताव, नेतन्याहू का समर्थन, हमास नहीं मानेगा शर्तें तो होगी बड़ी तबाही

Advertisement
Next Article