Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या US में फिर चलेगा ट्रंप का जादू, शुरुआती मतगणना में बाइडेन के साथ कांटें की टक्कर

मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोविड-19 महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया। बीमारी के कारण 232,529 लोग जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 लोग इससे संक्रमित हैं।

09:32 AM Nov 04, 2020 IST | Desk Team

मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोविड-19 महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया। बीमारी के कारण 232,529 लोग जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 लोग इससे संक्रमित हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के बीच फ्लोरिडा में कांटे की टक्कर है, जहां कम से कम 90 प्रतिशत वोट पड़े हैं। फ्लोरिडा, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में जीत की बयार किसके पक्ष में बहेगी, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है। इलेक्टोरल वोटों की गिनती मंगलवार रात 10 बजे ईएसटी (8.30 बजे करÝ बुधवार सुबह) में बाइडन 89 और ट्रंप 72 पर हैं।
Advertisement
मतदान के समापन के बाद दो घंटे में अब तक आए परिणमामों में ट्रंप ने साउथ डकोटा, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना जीत लिया है। वहीं, बाइडन ने कोलोराडो, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी और रोड आइलैंड को जीत लिया है।
मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोविड-19 महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया। बीमारी के कारण 232,529 लोग जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 लोग इससे संक्रमित हैं।  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं।
वेस्ट कोस्ट में कई राज्यों में मतदान अभी समाप्त नहीं हुआ है। वहीं देश के कुछ अन्य हिस्सों के राज्यों में मतगणना देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद शुरू हुई है। व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप में से जो भी पहुंचेगा, उसे 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करनी होगी। 
शुरुआती रुझान में बाइडेन 85 और ट्रंप 61 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ जीत चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम हैं। दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे ट्रंप ने एक ट्वीट में परिणाम को लेकर विश्वास जताते हुए लिखा, ‘‘हम पूरे देश में वास्तव में कुछ अच्छा देख रहे हैं। शुक्रिया।’’ 
वह व्हाइट हाउस से परिणामों पर नजर रख रहे हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने करीब 250 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया है। विशेषज्ञों के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है। ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव : मतदान केंद्रों के बाहर दिखी लंबी-लंबी कतारें

Advertisement
Next Article