पाकिस्तान को IMF से कर्ज मिलने के बाद बुरे फंसे ट्रंप! इस डिफेंस एक्सपर्ट ने उठाए सवाल
IMF से कर्ज के बाद ट्रंप पर उठे सवाल, विशेषज्ञ ने दी चेतावनी
माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को IMF से मिले 1 बिलियन डॉलर के पैकेज पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आतंकवाद को बढ़ावा देता है और पाकिस्तान को चीन का अधीनस्थ बनाता है। रुबिन ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि यह पैकेज पाकिस्तान के भ्रष्टाचार को समर्थन देता है।
America News: पाकिस्तान जो पहले से ही भारी कर्ज में डूबा हुआ है, उसे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज मिला है. यह फैसला उस वक्त आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ा.
इस बीच अब अमेरिकी थिंक टैंक ‘अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट’ के रक्षा विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने इस फैसले की आलोचना करते हुए अमेरिकी ट्रंप प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पूछा कि ट्रंप सरकार ने IMF को पाकिस्तान को फंड देने से रोका क्यों नहीं?
पाकिस्तान-चीन रिश्ते पर टिप्पणी
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान अब चीन का अधीनस्थ देश बन गया है. उन्होंने बताया कि IMF से पाकिस्तान को मिला पैसा दरअसल चीन की भी आर्थिक मदद है. पाकिस्तान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) की वजह से पहले ही लगभग 40 अरब डॉलर के कर्ज में डूब चुका है. इसके अलावा, ग्वादर बंदरगाह भी चीन के रणनीतिक हितों का हिस्सा है.
आतंकवाद को लेकर जताई चिंता
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकियों को समर्थन दिया है और ऐसे में IMF द्वारा आर्थिक मदद देना गलत संदेश देता है. उनका मानना है कि इससे न केवल आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा बल्कि चीन को रणनीतिक लाभ भी मिलेगा.
Istanbul में होगी Russia-Ukraine शांति वार्ता, पुतिन और जेलेंस्की नहीं होंगे मौजूद
आतंकवाद को लेकर जताई चिंता
रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकियों को समर्थन दिया है और ऐसे में IMF द्वारा आर्थिक मदद देना गलत संदेश देता है. उनका मानना है कि इससे न केवल आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा बल्कि चीन को रणनीतिक लाभ भी मिलेगा.
भारत-पाक तनाव पर क्या बोले रूबिन?
इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीमा तनाव को लेकर कहा कि इस चार दिवसीय संघर्ष में भारत को जीत मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान युद्धविराम की भीख मांग रहा था, जैसे कोई डरा हुआ कुत्ता भागता है.
रुबिन ने आगे कहा कि भारत ने पहलगाम हमले का करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद भारत पर हमले का दावा किया, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना इस हार से खुद को नहीं बचा सकती क्योंकि उन्हें बहुत बुरी तरह से हार मिली है.
पाकिस्तान को बताया भ्रष्ट देश
रुबिन ने अपने लेख एक ऑप-एड में पाकिस्तान को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक बताया और कहा कि IMF ने ऐसे देश को मदद देकर बहुत गलत कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि यह बेलआउट पैकेज ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान स्थित आतंकी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं.