For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone को लेकर ट्रंप: भारत में बने फोन अमेरिका में नहीं बिकेंगे

ट्रंप ने भारत निर्मित iPhone के अमेरिकी बाजार में प्रवेश पर जताई असहमति

06:42 AM May 23, 2025 IST | Aishwarya Raj

ट्रंप ने भारत निर्मित iPhone के अमेरिकी बाजार में प्रवेश पर जताई असहमति

iphone को लेकर ट्रंप  भारत में बने फोन अमेरिका में नहीं बिकेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple को चेतावनी दी है कि अगर कंपनी अपने iPhones को भारत या किसी अन्य देश में बनाकर अमेरिका में बेचेगी, तो उन पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का कहना है कि iPhone जैसे प्रोडक्ट्स को अमेरिका में ही बनना चाहिए ताकि देश में रोजगार बढ़े और पैसा बाहर न जाए। उनका ये बयान न सिर्फ अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग नीति को लेकर चर्चा में है, बल्कि भारत के लिए एक नई चुनौती भी बन गया है, जहां Apple अपना प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा रहा है।

ट्रंप की रणनीति: 'मेक इन यूएसए' को बढ़ावा

ट्रंप की रणनीति: ‘मेक इन यूएसए’ को बढ़ावा

डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की वकालत करते रहे हैं। उनका मानना है कि Apple जैसी कंपनियों को अमेरिकी धरती पर ही अपने उत्पाद तैयार करने चाहिए। वे पहले भी टिम कुक को यह बात कह चुके हैं और अब सार्वजनिक रूप से इसे दोहराया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि भारत में बना iPhone अमेरिका में नहीं बिकना चाहिए।

टिम कुक की घोषणा और भारत सरकार की प्रतिक्रिया

Apple के CEO टिम कुक ने हाल में कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने होंगे। ट्रंप के बयानों के बाद भारत सरकार ने Apple से बातचीत की और कंपनी ने आश्वासन दिया कि उसका भारत में निवेश जारी रहेगा।

ट्रंप ने Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से किया मना, इस रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल

क्या बदलेगी Apple की रणनीति?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ट्रंप की धमकी के बाद Apple अपनी रणनीति बदलेगा या फिर भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाए रखेगा। यदि ट्रंप दोबारा सत्ता में आते हैं, तो उनकी नीतियां भारत में Apple के भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं। फिलहाल कंपनी और भारत सरकार दोनों ट्रंप के बयानों पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×