Trump ने अंबानी की सराहना की , कहा - आपने 4जी, ऊर्जा पर बहुत अच्छा काम किया
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के भारत के दूरसंचार क्षेत्र में बदलाव लाने और उनके अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र में स्ट्रेटजिक निवेश की सराहना करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उन्हें अपने टैक्स फ्रेंडली देश में निवेश का आमंत्रण दिया।
04:57 PM Feb 25, 2020 IST | Shera Rajput
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के भारत के दूरसंचार क्षेत्र में बदलाव लाने और उनके अमेरिका के ऊर्जा क्षेत्र में स्ट्रेटजिक निवेश की सराहना करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उन्हें अपने टैक्स फ्रेंडली देश में निवेश का आमंत्रण दिया।
ट्रंप ने अंबानी से कहा, ‘आपने बहुत अच्छा काम किया है। शुक्रिया।’
अंबानी ने अमेरिकी दूतावास में आयोजित सीईओ राउंडटेबल कार्यक्रम में उन्हें आरआईएल के अमेरिका में निवेश और भारत के व्यापार की जानकारी दी।
अंबानी ने ट्रंप से कहा, ‘हम अमेरिका में ऊर्जा क्षेत्र में निवेशक है और 7 अरब डॉलर का निवेश किया है।’
इस पर ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया, ‘7 अरब डॉलर, हां।’
ट्रंप ने तब उनसे पूछा, ‘आप 4जी पर काम कर है। क्या आप 5जी पर भी काम करने जा रहे हैं।’
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो दुनिया का एकमात्र नेटवर्क है, जिसके पास 5जी परीक्षणों के लिए एक भी चीनी उपकरण मैन्युफैक्चर नहीं है।
इस पर ट्रंप ने दबी हंसी के साथ कहा, ‘यह सही है!’
भारत के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने सिर्फ गैर-चीनी उपकरण निमार्ताओं जैसे सैमसंग के साथ साझेदारी की है।
अंबानी ने अमेरिका में कम कर दरों के लिए ट्रंप की सराहना की, जो देश को व्यापार के अनुकूल गंतव्य बनाता है।
Advertisement
Advertisement