Trump Putin Alaska Summit: अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात
Trump Putin Alaska Summit: अलास्का के एयरबेस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने मिले। दोनों नेता अपने-अपने विशेष विमानों से उतरकर रेड कार्पेट पर आगे बढ़े और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए हाथ मिलाया।
पुतिन, राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में उनके साथ बैठकर सीधे शिखर सम्मेलन (समिट) स्थल की ओर हुए रवाना
मुलाकात के बाद पुतिन, राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में उनके साथ बैठकर सीधे शिखर सम्मेलन (समिट) स्थल की ओर रवाना हुए। यह दृश्य वैश्विक राजनीति में एक अहम पल के रूप में दर्ज हुआ, क्योंकि लंबे समय बाद दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत रूप से बातचीत होने जा रही है।
पुतिन का विमान पहुंचा अलास्का
इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान अलास्का पहुंचा, जहां पहले से मौजूद राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका स्वागत किया। यह बैठक यूक्रेन युद्ध, सुरक्षा मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर गहन चर्चा का मंच बनने वाली है।
रूसी विदेश मंत्री लावरोव समेत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मीटिंग के लिए हुए रवाना
अलास्का में निर्धारित उच्चस्तरीय बैठक के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल रवाना हो गया है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव कर रहे हैं। उनके साथ वित्त मंत्री एंतोन सिलुआनोव, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के प्रमुख किरिल दिमित्रियेव और रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसॉव शामिल हैं। यह दल बैठक में रूस की ओर से अहम मुद्दे उठाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे अलास्का
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ले जा रहा एयर फ़ोर्स वन भी अलास्का में लैंड कर चुका है। ट्रंप यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बहुप्रतीक्षित वार्ता में शामिल होने पहुंचे हैं। यह मुलाकात अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, वैश्विक सुरक्षा और यूक्रेन संघर्ष के समाधान के प्रयासों के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।