Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद ट्रंप का लापरवाह रवैया अनुचित है : जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है।

03:42 PM Oct 10, 2020 IST | Ujjwal Jain

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के राष्ट्रपति का लापरवाह रवैया बिल्कुल अनुचित है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो अमेरिकी लोगों को नजरअंदाज करें और उन्हें अपने से नीचा समझे।
Advertisement
बाइडेन ने शुक्रवार को लास वेगास में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो यह समझता हो कि लोग किस दौर से गुजर रहे हैं। जो यह समझता हो कि आप किस परिस्थिति में हैं और आप कहां जाना चाहते हैं। आपको ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता नहीं है, जो आपको नजरअंदाज करे, आपको अपने नीचा समझे, जो हमें समझता ही ना हो। ट्रंप ऐसे ही राष्ट्रपति हैं।’’
बाइडेन ने कहा, ‘‘संक्रमित पाए जाने के बाद उनका लापरवाह रवैया और हमारी सरकार पर इसका अस्थिरकारी प्रभाव बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने स्वयं की और अन्य लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां नहीं बरतीं। डोनाल्ड  ट्रंप जितने लंबे समय तक राष्ट्रपति रहेंगे, वे और लापरवाह होते जाएंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की लापरवाही के कारण बेरोजगारी की दर बढ़ गई है। ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और मध्यम वर्ग एवं बाकी अन्य लोगों की स्थिति खराब होती जा रही है। इससे एक दिन पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा था कि ट्रंप ने कोरोना वायरस को काबू करने पर ध्यान नहीं दिया, उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था ढह गई।
बता दें कि ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। राष्ट्रपति चार दिन सैन्य अस्पताल में रहने के बाद सोमवार को व्हाइट हाउस लौटे। व्हाइट हाउस के चिकित्सक सीन कोनले ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रपति शनिवार से सार्वजनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं।
Advertisement
Next Article