Trump Tariff: 7 दिनों तक टाला भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत टैरिफ, जानें कब होगा लागू
Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर आज से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी लेकिन ट्रंप एक बार फिर बैकफुट पर आ गए है। दरअसल ट्रंप ने अब भारत पर लगाए गए टैरिफ की तारीख को टाल दिया है अब 7 अगस्त से भारत पर अमेरिका 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना वसूलेगा।
भारत की प्रतिक्रिया
ट्रम्प ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी थी। इस दौरान भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई थी और स्पष्ट रूप से कहा था कि वह अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
कई देशों पर लागू टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 92 देशों को नई टैरिफ सूची में शामिल किया है। ये 7 अगस्त से लागू होगा। बता दें कि भारत में 25 फीसदी और पाकिस्तान में 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। दक्षिण एशिया में पहले 29 फीसदी टैरिफ लगाया गया था, लेकिन अब कम करके 19 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में 41 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है।

Trump Tariff
पहले यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होने थे, लेकिन ट्रंप ने इस निर्णय को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। बता दें कि पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन' नामक एक कार्यकारी आदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी। भारत इनमें से एक प्रमुख देश है।
ALSO READ: India US Trade: आज से लागू होगा अमेरिका का टैरिफ, जानें किन सेक्टरों पर पड़ेगा असर