W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रम्प ने APPLE को दी धमकी, अमेरिका से बाहर iPhone बने तो लगेगा 25% टैरिफ

अमेरिका में iPhone निर्माण को लेकर ट्रंप की सख्त चेतावनी

06:45 AM May 23, 2025 IST | Himanshu Negi

अमेरिका में iPhone निर्माण को लेकर ट्रंप की सख्त चेतावनी

ट्रम्प ने apple को दी धमकी  अमेरिका से बाहर iphone बने तो लगेगा 25  टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को चेतावनी दी है कि अगर उनके आईफोन अमेरिका में नहीं बनाए जाते, तो उन्हें 25% आयात शुल्क देना होगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने एप्पल के टिम कुक से अमेरिका में उत्पादन की उम्मीद जताई थी।

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से भारत में अपने आईफोन का उत्पादन बढ़ाने के फैसले पर एप्पल पर दबाव बनाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका में बेचे जाने वाले उसके मोबाइल हैंडसेट अमेरिका में नहीं बनाए जाते हैं तो एप्पल को 25 प्रतिशत आयात शुल्क देना होगा। सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का निर्माण अमेरिका में होगा, न कि भारत या किसी और जगह पर। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत का टैरिफ देना होगा।

Advertisement

भारत में आईफोन का उत्पादन

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 15 मई को दोहा में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एप्पल के CEO टिम कुक से बात की थी और उनसे भारत में एप्पल के विस्तार को सीमित करने के लिए कहा था। एप्पल ने भारत में अपने आईफोन उत्पादन का विस्तार करने के लिए कदम उठाए हैं, देश में असेंबली प्लांट स्थापित किए हैं। इनमें से दो प्लांट तमिलनाडु में और एक कर्नाटक में स्थित है। इन प्लांटों के लिए Apple ने प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए फॉक्सकॉन और टाटा समूह जैसे निर्माताओं के साथ अनुबंध किया है।

iPhone को लेकर ट्रंप: भारत में बने फोन अमेरिका में नहीं बिकेंगे

iPhone के उत्पादन में उछाल

Apple ने वर्ष 2024 से मार्च 2025 तक 12 महीनों में भारत में 22 बिलियन अमरीकी डाॅलर के iPhone का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष से 60 प्रतिशत की भारी उछाल है। Apple ने 2024 में भारत में लगभग 40-45 मिलियन iPhone का निर्माण किया, जो इसके वैश्विक उत्पादन का 18-20 प्रतिशत है। इसमें से लगभग 15 मिलियन अमेरिका को निर्यात किए गए, 13 मिलियन अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में और लगभग 12 मिलियन भारतीय बाजार में बेचे गए। बता दें कि जनवरी 2025 में, Apple ने भारत में लगातार 11वीं तिमाही के राजस्व रिकॉर्ड को हासिल किया, 2024

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×