परमाणु समझौते पर Trump ने दी Iran को बमबारी की धमकी, Iran ने लॉन्चर में लोड की मिसाइलें
Iran ने तेहारन में तैनात की मिसाइलें, ठुकराया वार्ता का प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते पर सहमत होने के लिए धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने समझौता नहीं किया तो बमबारी और सेंकेडरी टैरीफ लगाए जाएंगे। ईरान ने भी तेहरान में मिसाइल तैनात कर दी है और मिसाइलों को लॉन्च पर लगा दिया है।
अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते पर मनावने के लिए धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान परमाणु समझौते के लिए राजी नहीं होगा तो ईरान पर बमबारी होगी और सेंकेडरी टैरीफ लगाने की भी धमकी दी है। वहीं ईरान ने भी ट्रंप की धमकियों से निपटने के लिए तेहरान में मिसाइल तैनात कर दी है और मिसाइलों को लॉन्च पर लगा दिया है। बता दें कि ईरान ने परमाणु समझौते पर अमेरिका से बात करने के लिए बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
ईरान का बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते पर बातचीत करने के लिए ईरान को पत्र दिया था लेकिन ईरान ने पत्र मिलने के बाद सीधी बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इस मामले में राष्ट्रपति मसूद पेजेशयकिन ने कहा था कि ईरान परमाणु समझौते पर अमेरिका से सीधे वार्ता नहीं करेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान
सीधी वार्ता का प्रस्ताव ठुकराने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान सामने आया। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान परमाणु समझौते पर बात नहीं करेगा तो ईरान पर बमबारी की जाएगी। साथ ही सेंकेंडरी टैरिफ लगाने की भी घोषणा की है। बता दें कि 2015 वर्ष में अमेरिका, ईरान सहित कई देशों के बीच परमाणु समझौता हुआ था लेकिन वर्ष 2018 में अमेरिका इस समझौते से बाहर हो गया था और कुछ साल बाद ईरान भी इस समझौते से पीछे हट गया था।
ईरान ने तैनात की मिसाइल
अमेरिका की धमकियों के बाद ईरान ने भी तेहरान में अपनी मिसाइल तैनात कर दी है। साथ ही माना जा रहा है कि ईरान ने मिसाइलों को लोड भी कर रखा है। अगर ईरान पर हमला होता है तो ईरान बी लोड की गई मिसाइलों से अमेरिका के कई ठिकानों को निशाना बना सकता है।