ईद के मौके पर करें Sara Ali Khan के एथेनिक लुक्स ट्राई, लें स्टाइलिंग टिप्स
एक्ट्रेस सारा अली खान के एथेनिक सूट लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं, ऐसे में सारा के इस खास आउटफिट की बात करें, तो उन्होंने वाइब्रेंट पर्पल कलर के लॉन्ग स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग कलर चूड़ीदार के साथ कैरी किया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस लुक में रॉयल ब्लू कलर के बेहद खूबसूरत अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट को कैरी किया है
हैवी गोल्डन लेस वर्क के साथ रॉयल ब्लू अनारकली ईद के खास मौके के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जिसे सारा ने गोल्डन पायल और ट्रेडीशनल इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फ्लोरल एथेनिक आउटफिट्स के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में सारा के इस आउटफिट की बात करें
उन्होंने बेहद एलिगेंट मिंट ग्रीन कलर के फ्लोरल कुर्ता सेट को मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ कैरी किया है
आप भी ईद के मौके पर कुछ एलिगेंट और कंफर्टेबल ट्राई करना चाहती हैं, तो सारा की तरह सटल मेकअप लुक, डेंगलर इयररिंग्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने सिंपल सोबर सुपर कंफर्टेबल एथेनिक लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अगर आप ईद के खास मौके पर कुछ हैवी और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं
सारा का ये सुपर स्टाइलिश आइवरी पेप्लम सूट चुन सकती हैं, सारा के इस ओवरऑल लुक की बात करें
आप भी उनकी तरह ग्लोइंग मेकअप और डायमंड ज्वेलरी के साथ आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में सारा ने बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड स्ट्रैपी स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग व्हाइट स्कर्ट के साथ कैरी किया है
इसके अलावा सारा ने ग्लोइंग मेकअप, फ्लावर डिजाइन इयररिंग्स और क्यूट हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है
ऐसे में सारा अली खान के इस रिफ्रेशिंग फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट और ओवरऑल लुक की बात करें, तो ईद के लिए ये बढ़िया चॉइस हो सकता है
गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं प्रिंटेड सूट, इन एक्ट्रेसेस के लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स