एथेनिक लुक्स के साथ करें Shraddha Kapoor के Trendy और Super Easy हेयर स्टाइल ट्राई
आजकल अधिकतर सेलिब्रिटीज ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं
इस लुक में श्रद्धा ने एथेनिक आउटफिट के साथ काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत पोनीटेल को टाय किया है
आप भी एथेनिक वियर के साथ क्लीन हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो ये सिंपल मीडियम पोनीटेल स्टाइल कर सकती हैं
मीडियम मैसी पोनीटेल स्टाइल करने में सबसे आसान और लुक में बेहद खूबसूरत है, आप इस हेयर स्टाइल को अनारकली और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं
स्लीक लो बन हेयर स्टाइल फेस्टिवल सीजन में हैवी लहंगे से लेकर लॉन्ग अनारकली सूट के साथ-साथ प्लेन साड़ी लुक्स तक हर किसी के साथ जाता है
इस लुक में श्रद्धा कपूर ने हैवी लहंगे के साथ लो स्लीक बन हेयर स्टाइल को टाय किया है
आप भी फेस्टिवल्स पर एथेनिक वियर के साथ बालों को लंबे समय तक फ्रेश और मैनेजेबल रखने के लिए स्लीक लो बन ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इस बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं
इस लुक में श्रद्धा कपूर ने रेड साड़ी के साथ लॉन्ग ब्रेड को बेहद खूबसूरत गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है
आप भी श्रद्धा की तरह अपने हेवी या सिंपल सभी एथेनिक वियर को गोल्डन परांदे या गोल्डन लेस के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं
आजकल लड़कियां एथेनिक आउटफिट्स के साथ टाय अप हेयर स्टाइल से ज्यादा मैसी ओपन हेयर स्टाइल ट्राई करना पसंद करती हैं
इस लुक में श्रद्धा कपूर में साड़ी के साथ फ्रंट ट्विस्टेड ओपन हेयर स्टाइल को कैरी किया है
इसमें आपको फ्रंट सेक्शन से बालों को लेकर पीछे की तरफ ट्विस्ट करके टाय करना है
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक है, जो हर लुक को बेहद खूबसूरती से कंप्लीट और स्टाइल करना बखूबी जानती हैं
ऐसे में अगर आप भी एथेनिक वियर के साथ सिंपल और सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो श्रद्धा का ये पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं
इस Women’s Day ऑफिस में पहनकर जाएं खास तरह के Pink आउटफिट