घर पर ट्राई करें परफेक्ट वेजिटेबल रवा इडली रेसिपी
आसान रेसिपी से बनाएं परफेक्ट वेजिटेबल रवा इडली
06:49 AM Feb 17, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
सुबह के नाश्ते के लिए वेजिटेबल रवा इडली एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। यहां पर इसकी आसान रेसिपी दी गई है
एक पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों के दाने, कटे हुए गाजर और लाल शिमला मिर्च डालें
अब इसमें 1 कप सूजी डालें और लगभग एक मिनट तक भूनें
पैन को आंच से उतार लें और ठंडा होने दें
इसके बाद इसमें दही, नमक मिलाकर चिकना घोल बना लें
मिश्रण को लगभग एक घंटे तक गर्म स्थान पर रखें
अब इडली स्टीमर में 7-8 मिनट तक पकाएं
गरमागरम सांबर और नारियल की चटनी के साथ इसका आनंद लें
Advertisement