टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बंगाल चुनाव में आंधी, मतदान के बाद तूफान और मतगणना में सुनामी सिर्फ भाजपा की होगी - नरोत्तम मिश्रा

पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की 58 विधानसभा सीटों के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि बंगाल में परिवर्तन की बयार चल रही है।

03:48 PM Feb 10, 2021 IST | Ujjwal Jain

पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की 58 विधानसभा सीटों के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि बंगाल में परिवर्तन की बयार चल रही है।

पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल की 58 विधानसभा सीटों के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि बंगाल में परिवर्तन की बयार चल रही है। यह चुनाव आते आते आंधी में तब्दील हो जाएगी और मतदान के बाद तूफान और मतगणना में सुनामी होगी। 
उन्होंने कहा कि ऐसे ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के बारे में बोला था। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 134 भाजपा के कार्यकर्ताओ की हत्या हो गयी। वहां माफिया और भ्रष्ट्राचार चरम पर है। 
गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बारे उन्हीं की पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने जो कहा, उसका दिग्विजय सिंह ने अब तक खंडन क्यों नही किया।  मिश्रा ने कहा कि मेरी यह जिज्ञासा है, इसे वह शांत करा दें। उन्होंने कहा कि अगर दिग्विजय इसका खंडन नहीं कर सकते हैं, तो वह  सिंघार से ही इसका खंडन करा दें। 
इंदौर में कांग्रेसियो द्वारा कुरान की कसम खिलाने पर पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस धर्म निरपेक्षता का चोला न ओढे। राजनीति में पवित्र ग्रंथ को न लाएं, देश के मुसलमानों को कांग्रेस ने वोट बैंक बना रखा है। उन्होंने कहा कि लोग पार्टी छोड़ छोड़ कर भाग रहे है, लेकिन वह वोट के लिए कसम खिला रहे हैं।

चुनाव से पहले ममता को एक और झटका, टीएमसी विधायक ने पत्र लिख चुनाव लड़ने में जताई असमर्थता

Advertisement
Advertisement
Next Article