टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बजरंगबली पर पीपल के पत्ते की माला और पान मंगलवार के दिन चढ़ाएं, पूरी होंगी सभी मुरादें

भगवान हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार का माना गया है। एक खास तरह की पूजा करने से बजरंग बली ना सिर्फ प्रसन्न होंगे अपने भक्तों के जीवन से सारी बाधाएं दूर कर देते हैं।

06:55 AM Feb 25, 2020 IST | Desk Team

भगवान हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार का माना गया है। एक खास तरह की पूजा करने से बजरंग बली ना सिर्फ प्रसन्न होंगे अपने भक्तों के जीवन से सारी बाधाएं दूर कर देते हैं।

भगवान हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार का माना गया है। एक खास तरह की पूजा करने से बजरंग बली ना सिर्फ प्रसन्न होंगे अपने भक्तों के जीवन से सारी बाधाएं दूर कर देते हैं। साथ ही उनकी सारी मनचाही मुरादें भी पूर्ण कर देते हैं। हनुमान जी को लाल रंग बहुत पसंद है। इसके अलावा बनारसी पान भी हनुमान जी को बहुत प्रिय है। मान्यता है कि पान जो भी मंगलवार के दिन हनुमान जी को अर्पित करता है वह बहुत प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन बता दें कि सिर्फ पान अर्पित करने से बजरंग बली प्रसन्न नहीं होते हैं। 
हनुमान जी को पीपल के पत्ते की माला पान के साथ अर्पित करनी चाहिए। आपके रूके हुए सारे काम मंगलवार के  ये दोनों चीजें चढ़ाने से पूरे हो जाएंगे। साथ ही खुशियां आपके जीवन में आ जाएंगी। ध्यान रहे कि केवन पान नहीं बल्कि पान का बेड़ा हनुमान जी को अर्पित करना है। मतलब पान लगाकर हनुमान जी को अर्पित करना है। जो सामग्री पान में डाली जाती है उसे आपकाे खुद ही एकत्रित करनी है और फिर उससे पान का बीड़ा बनाएं। मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते तोड़कर आप माला बनाएं। चलिए आपको बताते हैं कि हनुमान जी की कृपा अपने ऊपर बनाने के लिए कैसे उपाए करने चाहिए।
पूजा की तैयारी ऐसे करें

मंगलवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके पीपल के पत्ते 11 तोड़ लें। ध्यान रहे ही पत्ते साबुत होने चाहिए। किसी भी तरह का छेद पत्तों में न हो और न ही खंडित पत्ते होने चाहिए। उसके बाद साफ जल में पत्तों को धो लें और उस पर कुमकुम या चंदन लगा लें। पत्तों पर श्रीराम लिखकर उसकी माला बना लें। बाद में हनुुमान जी के मंदिर में जाकर इस माला को अर्पित कर दें। उसके अलावा रसीला पान भी हनुमान जी को अर्पित करें।
पान ऐसे बनाएं

कत्‍था, गुलकंद, सौंफ, घिसा नारियल और सुमन कतरी पान में मिलाकर डालें। ऐसा करने से पान रसीला बन जाएगा। ध्यान रहे कि भूल कर भी चूना या सुपारी या तंबाकू इस पान में नहीं डालना है। जीवन की हर समस्या पान हनुमान जी को अर्पित करने से दूर हो जाती है। 
भगवान को प्रसन्न ऐसे भी करें
हनुुमान चालीसा के साथ बजरंगबाण पढ़ने से हनुुमान जी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है।
केवेड़ का इत्र या गुलाब की माला मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में शाम को जाकर अर्पित कर दें।
मंगलवार के दिन गरीब कन्याओं को बेसन के लड्डू या हलवा भोग लगाने के बाद खिलाएं।
पीपल के पेड़ में दीपक हर मंगलवार की शाम को जलाना चाहिए और हनुमान चालीसा वहीं बैठकर पढ़ें।
ऊं हं हनुमते नमः मंत्र का जाप मंगलवार के दिन 108 माला पर करें।
सादगी और प्रेम बजरंगबली को बहुत पसंद है। हनुुमान जी के सामने आप सच्चे मन से हाथ जोड़ते हैं तो वह प्रसन्न होकर आप पर अपनी कृपा बरसा देंगे। 
Advertisement
Advertisement
Next Article