For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tunisha Sharma Death: अपने अंतिम सफर पर पहुंची एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा, आरोपी शीजान की मां भी पहुंची

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से पूरा देश सदमें मे है। तुनिशा को लेकर लगातार कई सवाल सामने आ रहे है की आखिर क्यूं तुनिशा ने खुद को आत्महत्या जैसी सजा दी।

05:18 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से पूरा देश सदमें मे है। तुनिशा को लेकर लगातार कई सवाल सामने आ रहे है की आखिर क्यूं तुनिशा ने खुद को आत्महत्या जैसी सजा दी।

tunisha sharma death  अपने अंतिम सफर पर पहुंची एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा  आरोपी शीजान की मां भी पहुंची
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से पूरा देश सदमें मे है। तुनिशा को लेकर लगातार कई  सवाल सामने आ रहे है की आखिर क्यूं तुनिशा ने खुद को आत्महत्या जैसी सजा दी।
Advertisement
 बता दें तुनिशा शर्मा की मौत के लिए शीजान खान को जिम्मेदार माना जा रहा हालांकि अभी सब कुछ साबित नहीं हो पाया है। इस बीच मुंबई के जेजे अस्पताल से टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के सफर पर पहुंच चुकी है। इस वक्त तुनिषा के चाहने वाले अंतिम संस्कार में पहुंच चुके है। मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
तीन महीने में हो गया था ब्रेकअप
तुनिशा मामले में फिर एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था और दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था।
Advertisement
मेकअप रूम में शीजान और तुनिशा का वीडियो हुआ वायरल 
तुनिशा की मौत के बाद अब शीजान के इंस्टाग्राम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेकअप रूम में अभिनेता के साथ वक्त बिताती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये वही मेकअप रूम है जिसमें अभिनेत्री ने फांसी लगाई है, लेकिन अभी तक यह बात साबित नहीं हो पाई है। बता दें अंतिम संस्कार में आरोपी शीजान की मां भी पहुंची है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×