For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तुनिषा शर्मा सुसाइड जांच मामले को 'लव जिहाद' के पहलु से देखा जाय : अतुल भटखलकर

मुंबई में टीवी ऐक्ट्रेस ‘तुनीषा शर्मा’ सुसाइड मामले में हर रोज नए खुलासे किये जा रहे हैं, पुलिस शीज़ान खान समेत अबतक कई लोगों का बयान ले चुकी है। तुनीषा सुसाइड अब राजनीतिक मोड़ भी ले चुकी है, भाजपा विधायक ‘अतुल भटखलकर’ ने तुनीषा की मौत को ‘लव जिहाद’ के दृष्टिकोण के जांच करने की मांग की है।

02:07 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

मुंबई में टीवी ऐक्ट्रेस ‘तुनीषा शर्मा’ सुसाइड मामले में हर रोज नए खुलासे किये जा रहे हैं, पुलिस शीज़ान खान समेत अबतक कई लोगों का बयान ले चुकी है। तुनीषा सुसाइड अब राजनीतिक मोड़ भी ले चुकी है, भाजपा विधायक ‘अतुल भटखलकर’ ने तुनीषा की मौत को ‘लव जिहाद’ के दृष्टिकोण के जांच करने की मांग की है।

तुनिषा शर्मा सुसाइड जांच मामले को  लव जिहाद  के पहलु से देखा जाय   अतुल भटखलकर
मुंबई में टीवी ऐक्ट्रेस ‘तुनीषा शर्मा’ सुसाइड मामले में हर रोज नए खुलासे किये जा रहे हैं, पुलिस शीज़ान खान समेत अबतक कई लोगों का बयान ले चुकी है। तुनीषा सुसाइड अब राजनीतिक मोड़ भी ले चुकी है, भाजपा विधायक ‘अतुल भटखलकर’ ने तुनीषा की मौत को ‘लव जिहाद’ के दृष्टिकोण के जांच करने की मांग की है।
Advertisement
पुलिस लव जिहाद के पहलू को ध्यान में रखकर जांच करे 
21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने गत शनिवार को टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़, भटखलकर ने कहा – ‘‘ पुलिस को लव जिहाद के पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करनी चाहिए।’’ ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम पुरुषों पर शादी का झांसा देकर हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने के लिए किया जाता है।
तुनिषा की मां का आरोप 
Advertisement
तुनिषा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शीज़ान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका ‘‘इस्तेमाल’’ किया। तुनिषा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्म में काम किया है। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार अन्य राज्यों द्वारा ‘‘लव जिहाद’’ पर बनाए गए कानूनों पर गौर करेगी और उचित फैसला करेगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×