W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंबी बीमारी को दूर करे हल्दी के चमत्कारी उपाय

भारतीय भोजन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली हल्‍दी के कई औषधीय गुण हैं।

09:15 AM Mar 05, 2022 IST | Desk Team

भारतीय भोजन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली हल्‍दी के कई औषधीय गुण हैं।

लंबी बीमारी को दूर करे हल्दी के चमत्कारी उपाय
Advertisement
भारतीय भोजन में मसाले के तौर पर उपयोग होने वाली हल्‍दी के कई औषधीय गुण हैं।साबुत हल्‍दी के जरिए कई तरह के वास्‍तु दोषों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा धन-प्राप्ति, सुख प्राप्ति, रिश्‍तों को सुधारने में भी हल्‍दी के उपाय बहुत कारगर है।
Advertisement
घर को बुरी नजर से बचाने और नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने में भी हल्‍दी के टोटके बहुत प्रभावी हैं। उसी तरह इसका धर्म और ज्‍योतिष में भी बहुत महत्‍व है। पूजा-पाठ से लेकर शुभ कार्यों तक में हल्‍दी के पाउडर और साबुत हल्‍दी का उपयोग किया जाता है।
Advertisement
बार बार मेहनत करते है और सफलता नहीं मिलती तो जब काम के लिए निकलें तो गणेश जी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर अपने माथे पर भी हल्‍दी का तिलक लगाएं। सफलता जरूर मिलेगी। बेहतर होगा कि ऐसे शुभ और महत्‍वपूर्ण काम करने के लिए गुरुवार का दिन चुनें।
Advertisement
यदि आपको अक्‍सर बुरे सपने आते हों तो अपने बिस्तर के बगल में या अपने तकिए के नीचे साबुत हल्‍दी का टुकड़ा रख लें।समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।
यदि आप बार-बार बीमार होते हों तो गले तो हल्दी की माला पहन सकते हैं। इससे सेहत मजबूत होगी।
घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए 15 दिन तक नियमित रूप से हल्दी मिला पानी घर में छिड़कें। सप्‍ताह में एक बार यह उपाय करने से घर की नकारात्‍मकता दूर होगी।
अमावस्या के दिन घर के हर कोने में जगह साफ करने के बाद साबूत हल्दी का टुकड़ा रखें। इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होती है।
हल्‍दी मिले उबटने को शरीर पर लगाने या नहाने के पानी में हल्‍दी मिलाकर नहाने से दांपत्‍य जीवन में खुशियां-प्‍यार बढ़ता है।
Author Image

Advertisement
Advertisement
×