Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी एक्ट्रेस एबिगेल पांडे ने न्यूड योगा के प्रमोशन में शेयर की टॉपलेस फोटो कर मचाई सनसनी

‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ की एक्ट्रेस एबिगेल पांडे द्वारा ये बोल्ड स्टेप उठाने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे है और अब उनका ये बोल्ड एक्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

10:59 AM Aug 01, 2019 IST | Ujjwal Jain

‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ की एक्ट्रेस एबिगेल पांडे द्वारा ये बोल्ड स्टेप उठाने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे है और अब उनका ये बोल्ड एक्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूड योगा की आर्ट को प्रमोट किया था ओर उनकी बेस्ट फ्रेंड एबिगेल पांडे ने इस प्रमोशन को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की है जिसमे वो योग करती नजर आ रही है। 
Advertisement
‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ की एक्ट्रेस एबिगेल पांडे द्वारा ये बोल्ड स्टेप उठाने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे है और अब उनका ये बोल्ड एक्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
जैसा की अक्सर सोशल मीडिया पर होता है कि जब कोई एक्ट्रेस सेमीन्यूड और ग्लैमरस विडियो और तस्वीरें शेयर करती है तो तुरंत ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है पर इस बार बिलकुल उलट हो रहा है। सोशल मीडिया पर एबिगेल पांडे के योगा टैलेंट की खूब प्रशंसा की जा रही है। 
आपको बता दें एबिगेल पांडे इन दिनों ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही है और ये टॉपलेस तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने बताया की उन्हें कैसे टॉपलेस तस्वीर शेयर करने का मोटिवेशन मिला। एबिगेल ने बताया की पहले उनके मन में डर था पर दोस्तों के सपोर्ट ने उन्हें हौसला दिया। 
सोशल मीडिया पर योगा गर्ल के नाम से मशहूर एबिगेल ने टॉपलेस तस्वीर के साथ एक और बेहद खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वो अपनी खास दोस्त आशका गोराडिया के साथ पोल डांस करती नजर आ रही है।

एबिगेल पांडे टीवी की एक जानी मानी अदाकारा हैं, जिंदगी विन्स, क्या दिल में है और हमसे है लाइफ में जैसे शोज में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।  साथ ही उन्होंने डांस रियलिटी शो नाच बलिये 8 में अपने बॉयफ्रैंड सनम जौहर के साथ पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थी। 

54 की उम्र में भी रामायण की सीता ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं है, देखिये दीपिका चिखलिया का न्यू लुक !

Advertisement
Next Article