For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीवी एक्ट्रेस Nimrit Kaur Ahluwalia हुई Molestation का शिकार, lawyer ने की शर्मनाक हरकत

निमृत कौर ने साझा किया दर्दनाक अनुभव, वकील ने की छेड़छाड़

01:55 AM May 16, 2025 IST | Yashika Jandwani

निमृत कौर ने साझा किया दर्दनाक अनुभव, वकील ने की छेड़छाड़

टीवी एक्ट्रेस nimrit kaur ahluwalia हुई molestation का शिकार  lawyer ने की शर्मनाक हरकत

टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने कॉलेज के दिनों की एक दर्दनाक घटना का खुलासा किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में एक वरिष्ठ वकील ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। कोर्टरूम में भीड़ का फायदा उठाकर वकील ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इस घटना के बाद निमृत की हिम्मत की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘छोटी सरदारनी’ सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में अपनी लाइफ के एक दर्दनाक एक्सपीरियंस को शेयर किया है। बिग बॉस 16 में अपनी बेबाकी और मजबूती से स्टैंड लेने वाली निमृत ने इस बार अपने कॉलेज के दिनों की एक गंभीर घटना का खुलासा किया है, जिसने उन्हें झकझोर दिया था।

वकील ने की छेड़छाड़

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान निमृत ने बताया कि जब वह लॉ की पढ़ाई कर रही थीं, तब सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। उस समय वह कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं और एक हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई देखने के लिए कोर्ट पहुंची थीं। उस दौरान कोर्टरूम में भीड़ थी और जज भी वहां मौजूद थे।

Nimrit Kaur Ahluwalia - Molestation

भीड़ का उठाया फायदा

निमृत ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ कोर्ट गई थीं। लेकिन जब वह कोर्टरूम में खड़ी थीं, तभी एक वरिष्ठ वकील ने भीड़ का फायदा उठाकर उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। शुरुआत में उन्हें लगा कि शायद यह कोई गलती से हुआ है, लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो वह व्यक्ति सामने देख रहा था।

Nimrit Kaur Ahluwalia - Molestation

डर से लगी कांपने

उन्होंने आगे बताया कि वह व्यक्ति फिर से उनके पास आया और दोबारा उन्हें गलत तरीके से छूने लगा। इस बार उसने पहले उनके हाथ को और फिर प्राइवेट पार्ट को टच किया। इस घटना ने उन्हें डर से कांपने पर मजबूर कर दिया और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

Nimrit Kaur Ahluwalia - Molestation

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru के रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस के मैनेजर नेतोड़ी चुप्पी!

महिला की ली मदद

इस मुश्किल घड़ी में पास खड़ी एक महिला ने उनकी मदद की। निमृत ने बताया कि वह महिला भी पहले उसी व्यक्ति का शिकार बन चुकी थी। उसने तुरंत स्थिति को समझा, निमृत को वहां से बाहर निकाला और आरोपी वकील को तमाचा जड़ दिया।

Nimrit Kaur Ahluwalia - Molestation

वकील ने मांगी माफी

निमृत ने आगे बताया कि उन्होंने इस पर केस दर्ज कराने की सोची थी, लेकिन बाद में आरोपी ने उनसे लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद उन्होंने मामला आगे नहीं बढ़ाया। एक्ट्रेस का कहना है कि कोर्ट जैसी जगह पर इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और युवा लड़कियों को इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत रखनी चाहिए।इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर निमृत की हिम्मत की तारीफ हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×