TV Celebs Tattoo: इन सेलेब्स ने शरीर के इन अंगों पर बनवा रखे हैं टैटू, जान लीजिए क्या है मतलब
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी बैक पर 7 चक्र का टैटू बनवाया हुआ है, ये वो चक्र हैं जो मनुष्य के शरीर में होते हैं
बेपनह सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग दिखा चुकीं जेनिफर विंगेट ने अपने दाहिने कंधे पर टैटू बनवाया हुआ है, उन्होंने हकुना मटाना लिखवाया हुआ है, इसका मतलब होता है कोई चिंता नहीं
रोडीज, बिग बॉस जैसे शो कर चुके प्रिंस नरूला ने भी अपने हाथ पर बहुत बड़ा सा टैटू बनवाया हुआ है, ये टैटू स्ट्रेंथ और पावर का प्रतीक है
नागिन और ये हैं मोहब्बतें फेम अनीता ने अपनी कलाई पर पति रोहित के नाम के आर बनवाया हुआ है, वो इस टैटू को हमेशा फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं
निया शर्मा अपनी एक्टिंग से ज्यादा ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं, निया ने अपनी कलाई पर टैटू बनवाया हुआ है, उन्होंने लैटिन शब्द नें लिखवाया हुआ है, निया के टैटू का मतलब आपका दिन शुभ हो है
करिश्मा तन्ना अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं, उन्होंने अपनी मां के लिए कलाई पर टैटू बनवाया हुआ है, उन्होंने हिंदी में मां लिखवाया है
FIR की चंद्रमुखी चौटाला कविता कौशिक ने अपनी बैक पर भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है, वो इस टैटू को अक्सर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं