W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

TV Real Life Jodi: रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बनीं TV की ये जोड़ियां

06:24 AM Jan 01, 2025 IST | Anjali Dahiya
tv real life jodi  रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बनीं tv की ये जोड़ियां
Advertisement

दिव्यांका और विवेक दहिया को भी सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था, टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें के दौरान यह जोड़ी अपना दिल थी

साल 2016 में दोनों ने ब्याह रचाया था, दिव्यांका त्रिपाठी की विवेक संग ये दूसरी शादी थी

टीवी की राम-सीता की जोड़ी रियल लाइफ में भी परफेक्ट कपल हैं

टीवी का ऐतिहासिक शो रामायण में राम-सीता का किरदार निभाने वाले देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने सेट पर काम करते हुए एक-दूजे को अपना हमसफर बनाने के फैसला ले लिया था

साल 2009 में चुपचाप शादी करने के करीब एक साल बाद दोनों ने अपनी शादी को रिवील किया था

टीवी की ऑनस्क्रीन फेवरेट बनने के बाद आज रवि दुबे और सरगुन मेहता ऑफस्क्रीन भी दर्शकों के मोस्ट हिट कपल्स में से एक हैं

इस जोड़ी ने टीवी शो करोलबाग में पति-पत्नी का किरदार निभाया था

इसके बाद ही दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे और साल 2013 में दोनों ने सात फेरे लिए, आज दोनों साथ में बेहद खुश हैं

कई टीवी और रियलिटी शोज में एक साथ नजर चुके शानदार कपल जय भानुशाली और माही विज का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है

यह भी रील से रियल लाइफ जोड़ी बनी, इस कपल ने नच बलिये 5 की विनर ट्रॉफी अपने नाम की थी, कुछ समय रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी

टीवी का फेमस सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का प्यार परवान चढ़ा था

इस शो में कपल ने हसबैंड वाइफ का रोल प्ले किया था, साल 2018 में इस जोड़ी ने शादी का फैसला लिया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×