Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी की चहीती बहु 'नायरा' करेंगी खतरों का सामना, रियलिटी शो खतरों के खिलाडी में आएंगी नज़र

टीवी पर वापसी करने वाला है खतरनाक स्टंट्स से भरा पूरा शो खतरों के खिलाडी। कलर्स पर आने वाला ये रियलिटी शो कई अनदेखे खतरों से भरा हुआ टीवी स्टार्स की एक्शन और स्टंट्स को दिखता है। पिछले कई सालो से दर्शको के दिलो को जीतने वाला ये शो एक बार फिर से टीवी पर आने वाला है। इस बार खतरों के खिलाडी का 12वां सीजन आने वाला है।

05:25 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

टीवी पर वापसी करने वाला है खतरनाक स्टंट्स से भरा पूरा शो खतरों के खिलाडी। कलर्स पर आने वाला ये रियलिटी शो कई अनदेखे खतरों से भरा हुआ टीवी स्टार्स की एक्शन और स्टंट्स को दिखता है। पिछले कई सालो से दर्शको के दिलो को जीतने वाला ये शो एक बार फिर से टीवी पर आने वाला है। इस बार खतरों के खिलाडी का 12वां सीजन आने वाला है।

टीवी पर वापसी करने वाला है खतरनाक स्टंट्स से भरा पूरा शो खतरों के खिलाडी। कलर्स पर आने वाला ये रियलिटी शो कई अनदेखे खतरों से भरा हुआ टीवी स्टार्स की एक्शन और स्टंट्स को दिखता है। पिछले कई सालो से दर्शको के दिलो को जीतने वाला ये शो एक बार फिर से टीवी पर आने वाला है। इस बार खतरों के खिलाडी का 12वां सीजन आने वाला है। 
Advertisement
इस बार भी इस शो के होस्ट होने वाले है एक्शन फिल्मे बनाने वाले और फिल्मो में गाड़िया उड़ाने वाले रोहित शेट्टी। 
खतरों के खिलाडी सीजन 12 टीवी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो में खतरों का सामना करने के लिया जो टीवी स्टार्स शिरकत करने वाले है उनकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है।  इसी लिस्ट में एक नाम आता है स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम पाने वाली नायरा उर्फ़ शिवांगी जोशी। 
शिवांगी अब टीवी का जाना मन चेहरा है और टीवी की दुनिया में उन्हें नायरा के नाम से जाना जाता है। सुनने में आया है की शिवांगी जोशी भी खतरों के खिलाडी में नज़र आने वाली है। शिवांगी जोशी ने टीवी सीरियल्स में छोटी छोटी भूमिकाये निभाना शुरू किया था। कई सीरियल्स में उन्होंने लीड हीरोइन्स की छोटी बहिन का रोल निभाया है। शिवांगी को पहचान मिली थी स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से।  
उसके बाद शिवांगी हर घर की जान बन गयी। शिवांगी और सीरियल में उनके साथ काम करने वाली एक्टर मोहसिन खान की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद किया था। अब जब शिवांगी खतरों के खिलाडी में नज़र आने वाली है तो उनके फैंस को इंतज़ार होगा उनके आने वाले इस शो का। शिवांगी अच्छी फैन फोल्लोविंग रखती है और वह जानती है की लोग उन्हें देखना चाहते है। 
खतरो के खिलाडी शो के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा ‘खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो होने जा रहा है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। यह शो मेरे डर को दूर करने और मेरी क्षमताओं को परखने का एक अच्छा मंच होगा। मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए काफी प्रेरणा लेकर आएंगे’
इस बार खतरों के खिलाडी साउथ अफ्रीका के कैप टाउन में होने जा रहा है जिसके लिए शिवांगी भी वह जाएँगी।  शिवांगी के अलावा जिन कंटेस्टेंट का नाम समाने आया है वह है राखी सावंत, प्रतिक सहजपाल, एरिका फर्नॅंडेज़ और श्रीति झा। 
Advertisement
Next Article