Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी की पॉपुलर वैम्प उर्वशी ढोलकिया को नहीं मिल रहा इंडस्ट्री में काम, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह

उर्वशी ढोलकिया टीवी की वो एक्ट्रेस है जिनके एक किरदार ने उन्हें पूरी दुनिया मे मशहूर कर दिया। लेकिन बावजूद इसके उनका स्ट्रगल अबतक खत्म नहीं हुआ। आज भी उर्वशी बेरोज़गार है और उन्हें इन दिनों काम नहीं मिल रहा है।

04:19 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team

उर्वशी ढोलकिया टीवी की वो एक्ट्रेस है जिनके एक किरदार ने उन्हें पूरी दुनिया मे मशहूर कर दिया। लेकिन बावजूद इसके उनका स्ट्रगल अबतक खत्म नहीं हुआ। आज भी उर्वशी बेरोज़गार है और उन्हें इन दिनों काम नहीं मिल रहा है।

उर्वशी ढोलकिया टीवी की वो एक्ट्रेस है जिनके एक किरदार ने उन्हें पूरी दुनिया मे मशहूर कर दिया। वो टीवी की एक ऐसी वैम्प बनी जिसने अच्छी- अच्छी बहुओ की हालत ख़राब कर दी। शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल कर उन्होंने खलनायिका की परिभाषा ही बदल दी। वो यहां तक की बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीत गयी। लेकिन बावजूद इसके उनका स्ट्रगल अबतक खत्म नहीं हुआ। 
Advertisement
आज भी उर्वशी बेरोज़गार है और उन्हें इन दिनों काम नहीं मिल रहा है। जिसके चलते हाल ही में उर्वशी ढोलकिया ने यह खुलासा किया है कि किस वजह से उन्हें बतौर एक्ट्रेस रोल मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ढोलकिया ने अपने करियर को लेकर चल रहे संघर्ष पर चुप्पी तोड़ी है। 
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें एक ही तरह के रोल में टाइपकास्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी शक्ल पर ही लिखा हुआ है, मुझे कोई और रोल देता है नहीं। बतौर उर्वशी ढोलकिया मैंने ज्यादातर टीवी सीरियल में निगेटिव किरदारों को अदा किया है। ऐसे में मुझे अब बाकी पॉजिटिव रोल के लिए कोई मौका नहीं देता। मेरी छवि एक निगेटिव किरदार वाली एक्ट्रेस की बन गई है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हालांकि इसके बावजूद मुझे फैन्स से काफी सरहाना भी मिलती है और यह कहना गलत नहीं होगा कि फैन्स ही है जो मुझे विलेन के रोल में देखना पंसद करते हैं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे समस्या थी, लेकिन मानती हूं कि यह मेरी यूएसपी है। कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी दिन कोई और मुझे अलग नजरिए से देखेगा।’ 
बता दे कि उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में एकता कपूर के नागिन 6 शो में विलेन का रोल अदा किया था। उर्वशी ने छोटे पर्दे पर पिछले 38 सालों से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को काफी एंटरटेन किया है। इस लंबे करियर के दौरान उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी की, कभी सौतन कभी सहेली, नच बलिए, बिग बॉस, कॉमेडी सर्कस, जमाना बदल गया और देख भाई देख जैसे बड़े शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। 
Advertisement
Next Article