टीवी के राम ने काली पोस्टर विवाद पर किया ट्वीट, बोले- हिंदू धर्म का अपमान कब तक?
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर ने देश में नए विवाद को जन्म दे दिया है। कोई फिल्ममेकर के समर्थन में बोल रहा तो वहीं कुछ लोग इसे हिंदु आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
फिल्ममेकर लीना
मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर ने देश में नए विवाद को जन्म दे दिया
है। कोई फिल्ममेकर के समर्थन में बोल रहा तो वहीं कुछ लोग इसे हिंदू आस्था के साथ
खिलवाड़ बता रहे हैं। अब इस मामले में टीवी के राम यानि की अरुण गोविल ने अपनी
प्रतिक्रिया दी है। अरुण गोविल ने ट्वीट कर कहा ऐसे जघन्य अपराध तत्काल बंद होने
चाहिए।
अरुण ने लीना या फिर उनकी फिल्म का नाम लिये बिना उनपर
निशाना साधा है।उन्होंने मांग की कि माता काली का ऐसा अपमान करना लोगों को बंद कर
देना चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मां काली का अपमान हिंदू धर्म का
घोर अपमान है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। फिल्मों और विज्ञापनों
में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान प्रचलन बन गया है। बार-बार हिंदू धर्म का अपमान
आखिर क्यों और कब तक? ऐसे
जघन्य अपराध तत्काल बंद होने चाहिए।‘
‘काली’ पोस्टर को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। वहीं, फिल्ममेकर लीना एक इंटरव्यू में बोली कि अब वो सुरक्षित नहीं महसूस करती हैं। एक साक्षात्कार को साझा करते हुए लीना लिखती है कि, ‘‘ऐसा लगता है कि पूरा देश- जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है-मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती।’’