देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
TV Size: कई लोग अपने आराम के लिए कमरे में बड़े-बड़े TV लगवा लेते हैं। उन्हें बड़ी स्क्रीन देखने की आदत हो जाती है। लेकिन ये आपकी आंखों के लिए हानिकारक होता है। तो बम आपको बता रहे हैं, किस साइज का TV आपके कमरे के लिए रहेगा सही? कमरे में टांगने के लिए सही साइज वाला टीवी जरूरी है. इसे मापने के लिए आसान सा फॉर्मूला है।
Highlights
जब डेकोरेशन की बात होती है, तो ये काफी सब्जेक्टिव होता है। इसमें आपके पर्सनल चॉइस की बात होती है। लेकिन, कुछ बातें इकदम साफ होती हैं। जैसे अगर ये तय करना हो कि किसी जगह के लिए किस साइज का TV उपयुक्त है। इंटीरियर डिजाइनर्स के मुताबिक, इस सवाल का एक सही जवाब है, जिसे एक आसान मैथेमैटिकल फॉर्मूला के जरिए पाया जा सकता है।
कमरे में लगी हुई TV छोटी या बड़ी होने पर देखने का मजा खराब हो सकता है। इसलिए ये बेहद जरूरी है, कि आपके कमरे में सही साइज वाला टीवी लगा हो। अच्छी बात ये है कि सही साइज का टीवी तय करने के लिए आसान सा फॉर्मूला मौजूद है।
कई आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन यह सलाह देते हैं कि आप TV को कितनी ऊंचाई पर इंस्टॉल करते हैं, इस पर ध्यान दें। उनका मानना है, ‘टीवी देखते समय लोग चाहते हैं कि ये आई-लेवल के जितना संभव हो उतना करीब हो। हालांकि, ज्यादातर टीवी दीवार पर काफी ऊंचाई पर होते हैं। सोफ़ा जितना दूर होगा, बहुत ऊंची स्क्रीन देखने में उतनी ही कम अजीब लगेगी।
सबसे पहले जहां आप टीवी को टांगने की योजना बना रहे हैं, उस दीवार से उस स्पॉट तक की दूरी का मापे जहां से बैठकर आप टीवी देखना चाहते हैं।
अब अपने कमरे के लिए सही साइज की स्क्रीन तय करने के लिए इसे दो से डिवाइड करें। उदाहरण के लिए, यदि आपकी दीवार से आपके सोफे की दूरी 120 इंच है, तो आपका टेलीविजन लगभग 60 इंच होना चाहिए।