Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी की अनीता भाभी 1 दिन की शूटिंग का लेती हैं 55,000 रु., चोरी-छुपे कर ली थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी

NULL

04:58 PM Apr 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

टीवी का सबसे फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन को कॉमेडी करना काफी पसंद है। सौम्या ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कॉमेडी से प्यार और अपने किस किरदार के साथ काफी जुड़ाव है।

Advertisement

सौम्या ने अपने पति के बारे में बताया कि वह दोस्त जैसे हैं और उन्होंने अपनी शादी के बाद कि जिंदगी के बारे में भी हमसे कई बातें शेयर की। सौम्या ने बताया कि मैं बहुत लकी हूं कि मां मेरे साथ रहती हैं और मेरा ख्याल रखती हैं। सौम्या ने आगे बताया कि मेरे पति मेेरे दोस्त जैसे हैं और खुशनसीब हूं कि उनसे मेरी शादी हुई है।

सौम्या ने कहा कि मेरे सास-ससूर मेरे साथ नहीं रहते हैं तो इसलिए थोड़ी आजादी महसूस करती हूं। सौम्या ने बताया कि हम दोनों ही वर्किंग हैं और अपनी फील्ड में जो कुछ कर रहे हैं इसके लिए हम एक-दूसरे के पूरक साबित होते हैं।

सौम्या की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2016 में बैंकर ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से चोरी-छुपे शादी कर ली थी। सौम्या ने अपनी शादी के बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की। भाभी जी घर पर हैं शो इस बात पर केंद्रित है कि दोनों ही भाभियों के पति एक-दूसरे की पत्नी की तरफ काफी अट्रेक्टेड हैं।

सौम्या ने जब पूछा गया कि वह निजी जिंदगी में ऐसे कॉन्सेप्ट के साथ कितनी सहज हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं अपने पति का खून कर दूंगी (हंसती हैं)। अगर मेरा पति किसी औरत के साथ फ्लर्ट करेगा तो मैं उससे कह दूंगी कि मेरी जिंदगी सेे तुरंत निकल जाओ। मैं सचमुच इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी।

सौम्या कहती हैं कि शुरूआत में, जब मुझे यह शो ऑफर किया गया था, तब मैं श्योर नहीं थी कि इस प्रोजेक्ट के लिए हां कहूं या नहीं। उस समय मैं एक डेली सोप में काम करने के मूड में नहीं थी, क्योंकि इसमें बहुत वक्त लगता है और निजी जिंदगी के लिए बिल्कुल टाइम नहीं मिलता।

मैंने इसे चुनौती की तरह लिया, लेकिन अब, मैं खुश हूं कि मैंने ऐसे शो के लिए हां कहा, जिसने मुझे खूब पॉपुलैरिटी और संतुष्टि एक साथ दी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैंने स्माल स्क्रीन पर कॉमेडी की है। इस शो ने मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकालने में सचमुच मदद की है। गोरी मेम के कैरेक्टर को लोगों ने बहुत पसंद किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौम्या हर दिन की शूटिंग का 55,000 रुपए चार्ज करती हैं। सौम्या कहती हैं कि सच कहूं तो मैंने बहुत से शोज देखे हैं, जहां महिलाएं रोती-चीखती और बेवकूफाना हरकतें करती नजर आती हैं। तो वहीं मेरा कैरेक्टर बोल्ड, रोमांटिक, स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट हैं। सौम्या थोड़ी अलग जरूर हैं लेकिन दर्शक उन्हें पसंद करते हैं।

जैसा मैंने पहले कहा, मुझे गर्व है कि मेल डॉमिनेटेड सोसायटी में, मेरा कैरेक्टर दर्शकों को इंप्रेस कर पाने में सफल रहा है। इसका मतलब है कि दर्शक गुस्सैल या असहनशील नहीं हैं। वे हर तरह के कैरेक्टर्स पसंद कर सकते हैं। हमारा शो हीरोइनों को रुलाकर टीआरपी हासिल नहीं कर रहा। हमने हंसकर और हंसाकर रेटिंग्स हासिल की हैं।’

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article