TVS ने लॉन्च किया iQube स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें कीमत और रेंज
TVS कंपनी ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़िया लॉन्च की है। साथ ही अपने दोपहिया वाहनों की सूची में कई EV बाइक औऱ स्कूटर को शामिल किया है। अब कंपनी ने iQube EV स्कूटर के नए मॉडल को भारतीय बाजार में उतार दिया है। बता दें कि इस नए वेरिएंट में 4 बैटरी के विकल्प दिए गए है। इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू है। अगर आप भी EV सेगमेंट में स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। विस्तार से जानते है iQube EV स्कूटर में क्या फीचर दिए गए है।
iQube EV स्कूटर के फीचर
TVS iQube के नए मॉडल में कई शानदार फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि इसमें bluetooth connectivity, navigation, Hill Hold Assist, Graphics, डबल टोन में कलर और कई फीचर को शामिल किया गया। सेफ्टी के लिए 220 mm का Disc Brake, shock absorber, TFT Display दिया गया है।
iQube EV स्कूटर वेरिएंट की कीमत
iQube में शानदार फीचर के साथ ही कई बैटरी विकल्प के साथ इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। जानते है iQube के बैटरी विकल्प और कीमत के बारे में।
iQube के बेस मॉडल में 2.2kwh बैटरी का विकल्प दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 94 हजार रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देगा।
iQube के दूसरे वेरिएंट में 3.1 kWh बैटरी का विकल्प दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 145km की रेंज देगा।
iQube के तीसरे वेरिएंट में 3.5 kWh बैटरी का विकल्प दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 145km की रेंज देगा।
iQube के चौथे वेरिएंट में 5.1 kWh बैटरी का विकल्प दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 212km की रेंज देगा।
Also Read: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Kia की बड़ी छलांग, कैरेंस क्लाविस EV जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स