For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Twin Towers Demolition: नोएडा प्राधिकरण की CEO माहेश्वरी बोलीं- ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण सफल रहा

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने रविवार को कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई कुल मिलाकर सफल रही और नजदीकी दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को शाम करीब साढ़े छह बजे तक रहने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

08:03 PM Aug 28, 2022 IST | Desk Team

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने रविवार को कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई कुल मिलाकर सफल रही और नजदीकी दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को शाम करीब साढ़े छह बजे तक रहने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

twin towers demolition  नोएडा प्राधिकरण की ceo माहेश्वरी बोलीं  ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण सफल रहा
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने रविवार को कहा कि सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई कुल मिलाकर सफल रही और नजदीकी दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज को शाम करीब साढ़े छह बजे तक रहने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिलने की उम्मीद है।नोएडा प्राधिकरण ने ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के कार्य की देखरेख की। इस बहुमंजिला इमारत को रेजिडेंट एसोसिएशन द्वारा अदालत जाने के करीब नौ साल के बाद गिराया गया। सिलसिलेवार धमाकों की मदद से 100 मीटर ऊंची इमारत महज कुछ सेंकेंड में मलबे में तब्दील हो गया।
Advertisement
ट्वीन टॉवर को लेकर माहेश्वरी ने कहा…. 
सुपरटेक ने इस इमारत को ध्वस्त करने के लिए मुंबई की कंपनी एडफिस इंजीनियरिंग की सेवा ली थी। एडफिस ने दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञ जेट डिमोलिशन से इस कार्य के लिए साझेदारी की थी।माहेश्वरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धमाका कुल मिलाकर सफल रहा। एडफिस, सीबीआरआई (केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान), जेट डिमोलिशन उस स्थान का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कोई विस्फोट बचा नहीं रहे।’’उन्होंने बताया कि मलबा मोटे तौर पर निर्धारित स्थान पर ही गिरा है, लेकिन कुछ मलबा सड़क पर और कुछ मलाब एटीएस विलेज की तरफ भी गिरा है।
Noida Supertech Twin Towers Demolition LIVE Updates: Everything fully  ready, moving towards countdown, says Noida CP | Mint
Advertisement
माहेश्वरी ने कहा कि गैस और बिजली की आपूर्ति जल्द ही एमराल्ड कोर्ट
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी माहेश्वरी ने कहा, ‘‘धूल के गुब्बार को हम सभी ने देखा था। हमारे एंटी स्मॉग गन, झाड़ू लगाने वाली मशीनें, पानी के टैंकर और छिड़काव करने वाले उपकरणों को तत्काल कार्य पर लगाया गया।’’उन्होंने कहा कि नजदीकी दो आवासीय सोसाइटी को सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा।माहेश्वरी ने कहा कि गैस और बिजली की आपूर्ति जल्द ही एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी में बहाल कर दी जाएगी और उनमें रहने वाले लोग शाम साढ़े छह बजे अपने घरों को लौट सकेंगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×