For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Twinkle Khanna ने खास अंदाज में मनाया अपना 48वां बर्थडे, बीवी को प्यार ने निहारते दिखे Akshay Kumar

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन फिर भी अक्सर वो लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्टिंग को अलविदा कहकर ट्विंकल खन्ना ने बतौर राइटर अपरे करियर की शुरूआत की और आज के वक्त में वो कई शानदार किताबें लिख चुकी है। ट्विंकल खन्ना ने बीते दिन अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

11:09 AM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन फिर भी अक्सर वो लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्टिंग को अलविदा कहकर ट्विंकल खन्ना ने बतौर राइटर अपरे करियर की शुरूआत की और आज के वक्त में वो कई शानदार किताबें लिख चुकी है। ट्विंकल खन्ना ने बीते दिन अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

twinkle khanna ने खास अंदाज में मनाया अपना 48वां बर्थडे  बीवी को प्यार ने निहारते दिखे akshay kumar

बॉलीवुड एक्ट्रेस
ट्विंकल खन्ना लंबे समय से बड़े
पर्दे से दूर है, लेकिन फिर भी अक्सर वो लाइमलाइट में बनी रहती है। एक्टिंग को
अलविदा कहकर ट्विंकल खन्ना  ने बतौर राइटर अपरे करियर की शुरूआत की और आज के
वक्त में वो कई शानदार किताबें लिख चुकी है। ट्विंकल खन्ना  ने बीते दिन अपना
48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया
जिसकी तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Twinkle Khanna biography, age, height, books, education, caste & more

ट्विंकल खन्ना एक
ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती है। ट्विंकल
के दिल में जो होता है, वो बिना डरे और घबराए उसे कह देती है। उनकी इस आदत से कभी
कभी उनके पति अक्षय कुमार भी खासे परेशान रहते है। ट्विंकल खन्ना ने बीते दिन अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशम
मीडिया पर शेयर की है।

ट्विंकल खन्ना ने
अपना जन्मदिन अपने परिवार वालों और करीबियों के साथ मनाया जिनकी तमाम तस्वीरें
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में ट्विंटल ने अपना
लंच टेबल दिखाया है, जिसमें अलग-अलग स्टाइल की ड्रिंक्स रखी हैं।
साथ ही एक फोटो में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आ रहे है जिसमें ट्विंकल अपने हाथ
में ड्रिंक का एक गिलास पकड़े है और अक्षय अपनी वाइफ को निहार रहे हैं। वहीं, इस तीसरी फोटो में ट्विंकल अपने सभी करीबी लोगों के साथ पोज देती हुई दिख रही
हैं।

इन तमाम तस्वीरों
में ट्विंकल के साथ अक्षय, दोनों बच्चे और उनके करीबी लोग काफी मस्ती करते
और एंजॉय करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों के साथ साथ ट्विंकल खन्ना ने एक अपने पिता
और एक्टर राजेश खन्ना के साथ अपने बचपन की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। बता
दें कि राजेश खन्ना का बर्थडे 29 दिसंबर के दिन ही होता है, जिस वजह से एक्ट्रेस के लिए यह दिन और भी ज्यादा स्पेशल और खास रहा।

When Twinkle told Akshay Kumar to do 'sensible films' if he wanted another  child | Bollywood - Hindustan Times

ट्विंकल खन्ना की
इन तमाम तस्वीरों पर फैंस भी दिल खोल कर अपना प्यार लुटा रहे है और कमेंट कर रहे
है। बता दें कि ट्विंकल और अक्षय ने साल 2001 में शादी कर ली थी और इन दोनों के दो
बच्चे आरव और नितारा है जिन्हें ये दोनों लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×