Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने सुधा मूर्ति की तारीफ में ऋषि सुनक को लिया आड़े हाथ, कहा- 'मेरी अभी भी हीरो'...

05:37 PM Sep 28, 2023 IST | Kajal Jha

अभिनेता से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने शिक्षिका और लेखिका सुधा मूर्ति की जमकर तारीफ की, उन्होंने लंदन में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम का एक वीडियो साझा किया, जिसमें सुधा के दामाद और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक उपस्थित थे। इवेंट में ट्विंकल ने राजनेता के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनके साथ अभिनेता-पति अक्षय कुमार भी नजर आए 

Advertisement

ट्विंकल खन्ना , जिन्होंने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से फिक्शन राइटिंग में अपनी मास्टर्स कम्पलीट की है।  बीते दिनों उन्होंने  इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें उन्होंने  इटालियन टेनर एंड्रिया बोसेली का एक वीडियो शेयर किया। रील में सिंगर के वीडियो के साथ ट्विंकल ने खुद की और ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक के साथ एक फोटो भी शेयर की जिसमें अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं।

रील शेयर करते हुए  ट्विंकल ने पोस्ट में  काफी witty अंदाज़ में सुधा मूर्ति को अपना हीरो बताया , उन्होंने लिखा, 'जितना मुझे हील्स पहनना और सजना-संवरना पसंद नहीं है, ये शाम मेरी सभी damaged पैर की उँगलियों के लायक थी । सुधा मूर्ति मेरी अभी भी हीरो बनी हुई हैं, लेकिन उनके दामाद, प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा'

ट्विंकल और सुधा मूर्ति का कनेक्शन करीब 2 साल पुराना है।  ट्विंकल के डिजिटल प्लेटफार्म 'TWEAK INDIA' शो के 2nd एनिवर्सरी पर ट्विंकल ने सुधा मूर्ति को अपने शो पर इंटरव्यू के लिए बुलाया था जहां पर दोनों की घर की ज़िम्मेद्दारियों से ले कर सोसाइटी और वर्ल्ड पॉलिटिक्स के बारें में अच्छी खासी बात हुईऔर तभी से सुधा मूर्ति ट्विंकल की हीरो बानी हुई हैं। 

 

Advertisement
Next Article